क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहली ने झुककर किया सूर्यकुमार के चमत्कार को नमस्कार, 'मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा पहले नहीं देखा'

Google Oneindia News

दुबई, 1 सिंतबर: भारतीय टीम एशिया कप 2022 की सुपर 4 स्टेज में पहुंच चुकी है क्योंकि उन्होंने अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को हरा दिया। 31 अगस्त बुधवार को हुए इस मुकाबले में भारत के नंबर चार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हुए जिन्होंने केवल 26 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर हांगकांग की हार को सुनिश्चित कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने उस हांगकांग गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी, जबकि भारत के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं करते नजर आ रहे थे। (फोटो सौजन्य- ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

Recommended Video

Asia Cup 2022: Virat kohli के रियेक्शन पर Suryakumar Yadav ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी | *Sports
खास कोणों से लगाए गए शॉट्स

खास कोणों से लगाए गए शॉट्स

विराट कोहली ने भी एक अर्धशतक लगाया लेकिन उनका स्ट्राइक रेट फिर लचर रहा। सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में सभी टीमों के लिए चेतावनी की घंटी भी जारी कर दी है कि उनको आउट किए बिना भारत को हराना बहुत मुश्किल होगा। यादव अपने क्लासिक अंदाज में थे जहां वे 360-degree पर मैदान के हर कोने पर शॉट की बौछार लगा रहे थे। उन्होंने खास कोणों से लगाए गए शॉट्स के जरिए ग्राउंड को सजाया। उन्होंने मैच के बाद कहा कि इन शॉट्स की उन्होंने तैयारी नहीं की थी।

कोहली ने सूर्यकुमार यादव को झुक कर सलाम भी किया

कोहली ने सूर्यकुमार यादव को झुक कर सलाम भी किया

उन्होंने दुबई में रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा कि, परिस्थितियां ऐसी थी कि मुझे वहां जाते ही रन बनाने थे। शुरू में विकेट थोड़ा स्लो था। एक बार मैं वहां पर जम गया और फिर विराट कोहली से बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि खुलकर खेलना है और आपको उसी अंदाज में बल्लेबाजी करनी है। बल्ले से मेरा प्लान बिल्कुल निश्चित था और मैं इसका काफी लुत्फ उठा रहा था।

भारत के पूर्व कप्तान के साथ मिलकर सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 98 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने विराट कोहली से प्रेशर हटा दिया। भारत की पारी समाप्त होने के बाद दोनों ही बल्लेबाज नाबाद लौटे और विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को झुक कर सलाम भी किया।

इस तरह से पहले कभी नहीं देखा

इस तरह से पहले कभी नहीं देखा

जब सूर्यकुमार यादव से कोहली के सलाम के बारे में बात की गई तो वे बोले कि उन्होंने अपने जीवन में इस तरह से पहले कभी नहीं देखा है। यादव ने कहा यह मेरे लिए दिल को पिघलाने वाला सीन था क्योंकि मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। मैं सोच रहा था कि वह आगे क्यों नहीं चल रहे हैं क्योंकि शुरू में वह मुझसे पीछे थे और मैंने फिर उनसे कहा किया कि साथ साथ चलते हैं। वह इतने अनुभवी बल्लेबाज है, मैंने उनके साथ बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाया।

कोहली संग बैटिंग करना काफी मजेदार

कोहली संग बैटिंग करना काफी मजेदार

मैंने उनसे यह बात कही कि आपके साथ बल्लेबाजी करना काफी मजेदार रहा। हमारी योजना बिल्कुल साफ थी हमने बीच में बातचीत भी की कि इस सिचुएशन में क्या कहना है। यह जरूरी है कि आपके साथ अनुभवी बल्लेबाज खड़ा हो क्योंकि मैंने विराट कोहली की तुलना में इतने में टी-20 मुकाबले नहीं खेले हैं तो यह काफी मजेदार था।

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद भारत ने हांगकांग के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी की खराब शुरुआत की थी। भारत के उप-कप्तान केएल राहुल के धीमे खेल ने रोहित शर्मा को अनावश्यक आक्रामक स्ट्रोक खेलने के लिए मजबूर किया, जिससे अंततः वे आउट हो गए। भारत की बल्लेबाजी की गति की आलोचना की गई टॉप तीन की क्षमता पर सवाल उठाया। यादव ने इस पर कहा कि टीम अभी भी पहले बल्लेबाजी करते हुए सही दृष्टिकोण ढूंढ रही है।

पहले बैटिंग करते हुए टीम के पास अभी कुछ काम बाकी है

पहले बैटिंग करते हुए टीम के पास अभी कुछ काम बाकी है

यादव ने कहा, "मुझे लगता है...आप सही हैं, पहले बल्लेबाजी करना एक चुनौती है। हम ठीक उसी पर काम कर रहे हैं, जैसे पहले बल्लेबाजी करते समय हमें किस तरह का लक्ष्य निर्धारित करना है, यही हम सही करने की कोशिश कर रहे हैं। आज भी हम ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे। तो अगर मैं उस भूमिका को पूरा नहीं कर पाता, तो निश्चित रूप से अगला, ऋषभ (पंत) , डीके (दिनेश कार्तिक) करते और फिर हमारे पास जड्डू (रवींद्र जडेजा) भी थे। इसलिए हमारे पास इतनी मारक क्षमता है कि हम पहली पारी में जो कुछ भी करना चाहते हैं, वह पूरा हो जाएगा।"

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से गदगद हुए रोहित शर्मासूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से गदगद हुए रोहित शर्मा

Comments
English summary
Asia Cup: Suryakumar Yadav reacts on Virat Kohli bow gesture after his match winning knock against Hong Kong
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X