क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गेंदबाजों पर आफत बनकर टूटे Andre Russell, 6 गेंदों पर जड़े लगातार 6 छक्के

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने ब्लॉकबस्टर मुकाबले पर टिकी हुई है और इसी बीच कैरेबियाई दिग्गज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने इतिहास रच दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 अगस्त: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने ब्लॉकबस्टर मुकाबले पर टिकी हुई है और इसी बीच कैरेबियाई दिग्गज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल ने 6ixty टूर्नामेंट में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है।

जब भारत की जीत के बाद कूदने लगे थे BJP और कांग्रेस के नेता, Priyanka Gandhi ने सुनाया दिलचस्प किस्साजब भारत की जीत के बाद कूदने लगे थे BJP और कांग्रेस के नेता, Priyanka Gandhi ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

रसेल ने मचाया कोहराम

रसेल ने मचाया कोहराम

द सिक्सटी टूर्नामेंट में रसेल ने ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों पर 72 रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। बल्लेबाजी के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब कैरेबियाई दिग्गज ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। आंद्रे रसेल ने सातवें ओवर की आखिरी चार और आठवें ओवर की पहली दो गेंदों पर ये धमाल मचाया।

दो अलग-अलग में ओवर में किया कारनामा

दो अलग-अलग में ओवर में किया कारनामा

रसेल ने सातवें ओवर की आखिरी चार गेंदों पर डोमिनिक ड्रेक के खिलाफ लगातार चार छक्के लगाए। इसके बाद अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर उन्होंने जॉन रस जगेसर के खिलाफ एक के बाद एक दो छक्के जड़े। वेस्टइंडीज क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट में रसेल ने गेंदबाजों की नाम में दम करके रख दिया। लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना वाकई में किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

3 रन से जीती रसेल की टीम

3 रन से जीती रसेल की टीम

60 ओवर के मैच में आंद्रे रसेल की टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155/5 का स्कोर बनाया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के के सामने 156 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 152/4 का स्कोर ही बना सकी और करीबी मुकाबले में केवल 3 रन से हार गई। टीम की ओर से शेफरेन रादरफोर्ड ने 15 गेंदों पर 50 रन बनाए। बल्ले से चमकने के बाद रसेल ने गेंद से भी एक विकेट हासिल किया।

वेस्टइंडीज टीम से चल रहे हैं बाहर

वेस्टइंडीज टीम से चल रहे हैं बाहर

34 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चल रहे विवाद के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। माना जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप से राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। रसेल ने 67 T20I मैचों में 156 के स्ट्राइक रेट से कुल 741 रन बनाए हैं और 39 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा है।

English summary
Andre Russell hit 6 sixes in 6 balls in the sixty tournament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X