क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैच खत्म होने दो मैं शार्दुल को सबक सिखाता हूं', गाबा टेस्ट में क्यों रोहित शर्मा ने रहाणे से कही यह बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2020-21 में खेली गई टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 2-1 से सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया। इस सीरीज में भारतीय टीम ने शर्मनाक हार के साथ शुरुआत की थी लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अगले 3 मैचों में जबरदस्त वापसी की और 2 जीत और एक ड्रॉ के साथ सीरीज को अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में भारतीय टीम ने न सिर्फ सीरीज को अपने नाम किया बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिये अभेद किले के नाम से मशहूर गाबा के मैदान पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।

Ajinkya Rahane

इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगभग 3 दशक से कोई भी मैच नहीं हारा था लेकिन भारत की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम को मात देकर इतिहास रच दिया। इस सीरीज में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हैरान किया जिसमें एक नाम शार्दुल ठाकुर का भी रहा जिन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि अपने बल्ले से भी जबरदस्त योगदान देकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

और पढ़ें: नीदरलैंडस के खिलाफ इंग्लैंड ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, ODI क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर के साथ रचा इतिहास

शार्दुल ने बैटिंग से कई बार जिताये हैं मैच

शार्दुल ने बैटिंग से कई बार जिताये हैं मैच

शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से कई मौकों पर खुद को बल्ले से बेहद अहम खिलाड़ी साबित किया है और बल्लेबाजी में जब भी टीम लड़खड़ाती नजर आई उसे उससे बाहर निकाला। उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक गाबा के इस ऐतिहासिक मैच में आया जहां पर भारतीय टीम लड़खड़ाती नजर आ रही थी तो वहीं पर उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ अहम साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। कुछ महीनों बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया और ओवल के मैदान पर भारत को जीत दिलाई।

रोहित ने शार्दुल को मैच खत्म कर आने की दी थी सलाह

रोहित ने शार्दुल को मैच खत्म कर आने की दी थी सलाह

इतना ही नहीं शार्दुल ठाकुर ने कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से मैच देखने आये दर्शकों को निराश भी किया है। ऐसे ही एक किस्से के बारे में अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में रिलीज की गई डॉक्यूमेंट्री 'बंदों में था दम' में बात की है और बताया है कि उनकी बैटिंग ने रोहित शर्मा को गुस्सा दिला दिया था। यह घटना गाबा टेस्ट के दूसरी पारी की है जब भारतीय टीम 328 रनों का पीछा कर रही थी। भारतीय टीम ने इस मैच में मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर का विकेट बहुत जल्दी खो दिया था जिसके बाद शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत को ज्वाइन किया। यहां पर सभी को उम्मीद थी कि वो ऋषभ पंत के साथ भारत को जीत की दहलीज के पार ले जायेंगे लेकिन शार्दुल ने एक खराब शॉट खेलकर महज 2 रन पर अपना विकेट खो दिया।

रहाणे ने इस घटना को याद करते हुए कहा,'वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर मैदान में जा रहे थे और रोहित ने उन्हें कहा कि यह तुम्हारे लिये हीरो बनने का मौका है। उसने सिर हिलाया और चला गया।'

अश्विन ने बताया क्यों शार्दुल ने खेला वो खराब शॉट

अश्विन ने बताया क्यों शार्दुल ने खेला वो खराब शॉट

यहां पर अश्विन ने भी पुष्टि करते हुए कहा,'जैसे ही वो जाने वाला था रोहित ने कहा कि शार्दुल इसे खत्म कर के आना, उसने बिल्कुल यही कहा। मैं शार्दुल की बात समझ सकता हूं कि उसने क्या इमैजिन किया होगा, जैसा कि रवि भाई ने कहा था कि धोनी ने छक्का मारा और भारत को विश्वकप जिता दिया तो शार्दुल के दिमाग में भी वो ही लम्हा आया होगा, वो कॉमेंट्री, वो फिल्म और सबकुछ, तो शार्दुल भी उसी के लिये गया और शॉर्ट लेग पर थोड़ा सा दूर रह गया और आउट हो गया। इसके बावजूद अंदर मौजूद सभी लोगों को लगा कि यह क्या कर रहा है।'

मैच खत्म हो जाने दो फिर सबक सिखाता हूं

मैच खत्म हो जाने दो फिर सबक सिखाता हूं

रहाणे ने आगे बात करते हुए कहा,'रोहित मेरे बगल में बैठा था और उसने कहा कि मैच खत्म हो जाने दो, हमें जीत जाने दो फिर मैं उसे सबक सिखाता हूं। मैंने कहा कि भूल जाओ, हम मैच खत्म होने के बाद इस पर बात करेंगे।' गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर के विकेट के बावजूद भारतीय टीम ने ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की पारी के दम पर 3 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने गाबा के किले को भेद दिया और ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर 32 साल में पहली बार हार का स्वाद चखाकर 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया।

Comments
English summary
Ajinkya Rahane recalls Gaba Test Innings When Rohit Sharma said let Match over will teach Shardul thakur lesson
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X