क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम, वर्ल्ड कप से पहले खेले जाएंगे 7 टी20 मैच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 सितंबर: आखिरकार पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार खत्म हुआ। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड कप से पहले पाक और इंग्लैंड के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करना का बढ़िया मौका रहेगा।

Recommended Video

Pak vs Eng 2022: Pak पहुंची England की Team, 7 मैचों की होगी टी20 सीरीज | वनइंडिया हिन्दी *Cricket

T20 World Cup के लिए अफगानिस्तान टीम का हुआ ऐलान, 4 खिलाड़ियों की हुई टीम से छुट्टीT20 World Cup के लिए अफगानिस्तान टीम का हुआ ऐलान, 4 खिलाड़ियों की हुई टीम से छुट्टी

दुबई के रास्ते पहुंचे कराची

दुबई के रास्ते पहुंचे कराची

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम दुबई के रास्ते गुरुवार दोपहर कराची पहुंची। कराची एयरपोर्ट से होटल तक टीम को पहुंचाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इंग्लैंड टीम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। कराची पहुंचने के बाद टीम के एयरपोर्ट से बाहर आते कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

पिछले साल न्यूजीलैंड ने रद्द किया था दौरा

पिछले साल न्यूजीलैंड ने रद्द किया था दौरा

पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाक दौरे पर आई थी और दोनों के बीच वनडे मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले कीवी टीम ने दौरा बीच में ही छोड़ने का ऐलान कर दिया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाने थे। न्यूजीलैंड को टीम की सुरक्षा से जुड़ा इंटेलिजेंस अलर्ट मिला था। इसके बाद इंग्लैंड ने भी पाक दौरे पर जाने से साफ मना कर दिया था। हालांकि, इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच इंग्लिश टीम पाकिस्तान आ ही गई है।

20 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

20 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज 20 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज के पहले चार मैच कराची और आखिरी के तीन लाहौर के मैदान पर खेले जाएंगे।

7 मैचों की सीरीज का शेड्यूल

  • पहला T20I: 20 सितंबर, कराची
  • दूसरा T20I: 22 सितंबर, कराची
  • तीसरा T20I: 23 सितंबर, कराची
  • चौथा T20I: 25 सितंबर, कराची
  • पांचवां T20I: 28 सितंबर, लाहौर
  • छठा T20I: 30 सितंबर, लाहौर
  • सातवां T20I: 2 अक्टूबर, लाहौर
2005 के बाद पहला दौरा

2005 के बाद पहला दौरा

इंग्लैंड की टीम आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान के दौरे पर आई थी। उस समय दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 2-0 और एकदिवसीय सीरीज में 3-2 से मात दी थी। इस बार इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद अपने इस पाकिस्तान दौरे को यादगार बनाना चाहेगी।

टी20 सीरीज के इंग्लैंड की टीम

टी20 सीरीज के इंग्लैंड की टीम

ENG: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Comments
English summary
after 17 years lon gap England team arrived in Pakistan for t20 series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X