
PAK vs ENG: 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड, जानें शेड्यूल और टीम
Pakistan vs England, 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है। साल 2005 के बाद इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ यहां सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। रावलपिंडी, मुल्तान और कराची होने वाले तीन मैचों के लिए दोनों ही टीमों ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।
IPL को लेकर अब गौतम गंभीर ने भी तोड़ी चुप्पी, भारतीय खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन पर कही यह बात

टी-20 सीरीज जीत चुका है इंग्लैंड
Recommended Video
इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में जाकर टी-20 सीरीज खेला था। जहां इंग्लैंड ने गद्दाफी स्टेडियम में आखिरी मैच में रोमांचक जीत हासिल की थी। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 4-3 से सीरीज को अपने नाम किया था। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में वजीराबाद में पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान पर हमले के बाद ऐसी खबरें थी कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर सकती है। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा नहीं किया और खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने का काम किया।
The England captain's first steps on Pakistan soil. 🏴🇵🇰
📹 @englandcricket #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/roCK3JkrGz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 26, 2022
टेस्ट सीरीज का ये है पूरा शेड्यूल
रावलपिंडी में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 से 5 दिसंबर तक खेला जाएगा।
मुल्तान में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा।
कराची में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा।
Welcome guys! Great to have you here.
It is going to be an exciting series #PAKvENG #UKSePK https://t.co/eQLyHnJIV7
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 26, 2022
इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली।
इंग्लैंड की टीम में शामिल हैं ये दिग्गज
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद।