क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैटिंग कोच विक्रम राठौर पर भड़के आकाश चोपड़ा, भारत की खराब बल्लेबाजी का फोड़ा ठीकरा

Google Oneindia News
IND vs SA

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 2-3 सालों में कई ऐतिहासिक जीत अपने नाम किये और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जरूर जीती लेकिन इस दौरान भारतीय बल्लेबाजी 36 और 68 रन के स्कोर पर सिमटी भी। 2013 के बाद से आईसीसी का कोई भी खिताब जीत पाने में नाकाम रही भारतीय टीम के लिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल जीतकर खिताबी सूखा मिटाने का गोल्डन चांस था लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहुंची तो विराट सेना के पास साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका था।

और पढ़ें: IND vs SA: विस्फोटक पारी के साथ धवन ने की टीम में वापसी, नाम की खास उपलब्धि

भारत ने सीरीज में जीत के साथ शुरुआत भी कि लेकिन अगले दो मैचों में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उसे हार का सामना करना पड़ा और वो एक बार फिर से सीरीज पर कब्जा जमा पाने में नाकाम रही। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी ने पिछले कुछ समय में काफी निराश किया है, टीम में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बड़े नामों के होने के बावजूद भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजों की ही भूमिका ज्यादा अहम रही है।

और पढ़ें: IND vs SA: बावुमा-दुसैं के शतक से साउथ अफ्रीका ने की वापसी, तोड़ा डिकॉक-डिविलियर्स का रिकॉर्ड

आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाजी कोच पर उठाये सवाल

आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाजी कोच पर उठाये सवाल

इस बीच जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का एक सुनहरा गंवा दिया तो पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने खराब बल्लेबाजी की समस्या पर सवाल खड़ा किया है और इसको लेकर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को जमकर लताड़ा है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि वक्त आ गया है कि विक्रम राठौर को अपनी रणनीतियों पर दोबारा से काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा,'भारतीय टीम की गेंदबाजी में हमें जो भी विकास देखने को मिला है उसका क्रेडिट हर कोई लेता नजर आ रहा है। कुछ लोगों ने इसका श्रेय विराट कोहली को दिया है तो कुछ ने भरत अरुण को तो कुछ ने रवि शास्त्री को दिया है। हर कोई यह कहता नजर आ रहा है कि भारतीय टीम की गेंदबाजी बहुत ज्यादा बेहतर हुई है लेकिन भारतीय बल्लेबाजी में काफी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में सवाल यह है कि भारतीय बल्लेबाजी की इस गिरावट के पीछे की वजह क्या है।'

अगर आप क्रेडिट लेते हैं तो जिम्मेदारी कौन लेगा

अगर आप क्रेडिट लेते हैं तो जिम्मेदारी कौन लेगा

आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा कि पिछले 2-2.5 सालों में भारतीय बल्लेबाजी में काफी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन बल्लेबाजी कोच कहां है जो इस पर जवाब दे सकें।

उन्होंने कहा,'अगर आप क्रेडिट लेते हैं तो आपको जिम्मेदारी भी लेनी होगी। भारतीय बल्लेबाजी में गिरावट बेहद शर्मनाक है, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिली है, ऐसे में बल्लेबाजी कोच कहां हैं। बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी है कि कहीं पर तो जाकर यह खराब फॉर्म समाप्त हो। भारतीय टीम के साथ विक्रम राठौर पिछले काफी समय से हैं लेकिन प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ है, ऐसे में आपको दोबारा से इस बात पर विचार करना होगा कि क्या वो अपना काम ठीक तरीके से कर पा रहे हैं, और नहीं कर पा रहे हैं तो क्या कमियां हैं और उसका वो किस तरह से समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।'

दूसरा कप्तान बना पाने में नाकाम रहा है भारतीय क्रिकेट

दूसरा कप्तान बना पाने में नाकाम रहा है भारतीय क्रिकेट

गौरतलब है कि विक्रम राठौर ने साल 2019 में रवि शास्त्री के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली थी और उस कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल खत्म होने के बाद वो अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे थे। आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाजी के अलावा भविष्य का कप्तान न बना पाने को लेकर भी भारतीय क्रिकेट सिस्टम की आलोचना की है।

उन्होंने कहा,' सच कहूं तो हम एक लीडरशिप ग्रुप तैयार करने में नाकाम रहे हैं। अगर अज्जु अच्छी फॉर्म में होते तो वो जाहिर तौर से अगला कप्तान बनने के दावेदार होते। शायद यही प्लान भी था लेकिन जिस तरह से पिछले 2 सालों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली उसने टीम में उनके खेलने पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं। हम यह सोचते रहे हैं कि कोहली लंबे समय तक टीम का नेतृत्व करने वाले हैं लेकिन जब वो नहीं हुआ तो क्रिकेट में उनका मिसमैनेजमेंट उजागर हो गया है।'

Comments
English summary
Aakash chopra Slams Indian Batting Coach vikram rathour for poor performance says Numbers have dipped last 2-2.5 years, where's the batting coach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X