क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंग्लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं KL Rahul की जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच के 9 जून पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ग्रोइंग इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इसी महीने ट

Google Oneindia News
KL Rahul

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच के 9 जून पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ग्रोइंग इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इसी महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है। टी20 वर्ल्ड कप और अन्य बहुत सी चीजों को ध्यान में रखते हुए भारत का ये दौरा काफी अहम होने वाला है। BCCI ऑफिशियल के अनुसार, राहुल इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे। हालांकि, उनकी फिटनेस पर पूरी अपटेड उनके नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाने के बाद ही सामने आएगी, लेकिन अगर वह फिट न हो पाए तो भारत के लिए परेशानियां बढ़ सकती है। आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं, जो केएल राहुल की जगह लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, भुवनेश्वर की जगह Umran Malik को मौका दे टीम इंडियाये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, भुवनेश्वर की जगह Umran Malik को मौका दे टीम इंडिया

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आता है। शॉ टीम इंडिया के लिए 6 वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में पृथ्वी शॉ बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आए थे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 28.30 की औसत और 153 के स्ट्राइक रेट से कुल 283 रन बनाए। 10 पारियों में शॉ के बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले थे। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे। पृथ्वी इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज में राहुल की जगह ले सकते हैं। 6 वनडे मैचों में शॉ 189 रन बना चुके हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

शुभमन गिल (Shubman Gill)

लिस्ट में दूसरा नाम दाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का आता है। अगर केएल राहुल लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो शुभमन गिल को वनडे और टी20 सीरीज के लिए गिल को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह गिल का पहला से टीम इंडिया के साथ होने भी हो सकता है। दरअसल, टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन पहले से टीम के साथ होंगे। वह भारत के लिए 3 वनडे खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 49 रन बनाए हैं। हालांकि, आईपीएल 2022 में वह शानदार फॉर्म में नजर आए थे और चैंपियन गुजरात टाइटन्स के लिए उन्होंने 16 पारियों में 34.50 की औसत और 132.33 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 483 रन बनाए थे।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

संजू सैमसन (Sanju Samson)

इस लिस्ट में आखिरी नाम संजू सैमसन का आता है। इंग्लैंड में खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए संजू सैमसन भी चोटिल केएल राहुल की जगह ले सकते हैं। सैमसन ओपनिंग भी करते हैं और बढ़िया विकेटकीपर भी है। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 16 पारियों में कमाल की फॉर्म दिखाते हुए 28.63 की औसत औ 146.79 के स्टाइक रेट के साथ कुल 458 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले थे। संजू की ये फॉर्म टीम इंडिया के बहुत काम आ सकती है। भारत के लिए वह 1 वनडे में 46 और 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 174 रन बना चुके हैं।

Comments
English summary
3 players who can replace kl Rahul in limited over series against England
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X