शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Meenakshi Negi: हिमाचल की महिला टैक्सी ड्राइवर, लोगों को रोज कराती हैं पहाड़ों का सफर

Google Oneindia News

शिमला। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश-दुनिया की महिलाओं की एक से एक प्रभावी-असल कहानियां सामने आईं। हिमाचल प्रदेश की भी कई महिलाओं का नाम हमें गौरवान्वित करता है। यहां की महिला टैक्सी ड्राइवर मीनाक्षी नेगी की तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहीं।

Recommended Video

International Women's Day: Shimla की Cab Driver Meenakshi ने बढ़ाया महिलाओं का हौसला |वनइंडिया हिंदी
महिला टैक्सी ड्राइवर मीनाक्षी नेगी

महिला टैक्सी ड्राइवर मीनाक्षी नेगी

मीनाक्षी नेगी वो महिला हैं, जिन्होंने बहुतों को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई। वह कहती हैं कि, समाज में ऐसा नहीं दिखता कि महिलाएं टैक्सी चलाएं और पैसा कमाएं। मगर..मैंने ये काम किया और बहुत-सी मुश्किलों से जूझते हुए आगे बढ़ती रही।

बोलीं- अपनी मर्जी से इस पेशे में आई

बोलीं- अपनी मर्जी से इस पेशे में आई

मीनाक्षी ने बताया, 'मैं टैक्सी चला रही हूं..इसके पीछे मजबूरी नहीं थी, बल्कि अपनी मर्जी से इस पेशे में आई हूं। अब हमारे पास कोई वित्तीय संकट नहीं है, मुझे पहाड़ियों में ड्राइविंग का आनंद मिलता है। जो लोग टैक्सी करते हैं, वो भी आनंदित होते हैं।,"

औरतें टैक्सी नहीं चलातीं, लोग यही सोचते हैं

औरतें टैक्सी नहीं चलातीं, लोग यही सोचते हैं

मीनाक्षी ने कहा, "इस पेशे में औरतें वैसे होती नहीं हैं और यह बात लोगों के लिए ज्यादा चर्चा का विषय बन जाती है कि हिमाचल प्रदेश में महिला टैक्सी चला रही है।" उन्होंने कहा कि, पश्चिमी देशों में महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार हैं, कई देशों में तो वे प्लेन भी चलाती हैं।

पद्म श्री तुलसी गौड़ा: 12 साल की उम्र से लगा रहीं पेड़ पौधे, कभी स्कूल नहीं गईं, लेकिन वन की पढ़े लिखों से ज्यादा खैर-खबर रखती हैंपद्म श्री तुलसी गौड़ा: 12 साल की उम्र से लगा रहीं पेड़ पौधे, कभी स्कूल नहीं गईं, लेकिन वन की पढ़े लिखों से ज्यादा खैर-खबर रखती हैं

पहाड़ी रास्तों से आए-रोज ड्राइविंग

पहाड़ी रास्तों से आए-रोज ड्राइविंग

मीनाक्षी की तस्वीरें, आज यानी कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को उनके साहस और आत्मनिर्भरता की राह दिखाने जैसी हैं। वो भी ऐसे प्रांत में जहां रास्ते पहाड़ों से गुजरते हैं और मैदानी भागों जैसे सपाट नहीं होते। जहां हादसे का खतरा भी ज्यादा होता है।

Comments
English summary
Meenakshi Negi: A female taxi driver in Shimla Himachal Pradesh, shows the courage and self-dependency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X