शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गाड़ी के कागज मांगने पर सपा विधायक नाहिद हसन ने SDM और CO से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज

Google Oneindia News

शामली। कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नाहिद हसन पर 9 सितंबर को एसडीएम और सीओ के साथ गाड़ी चेकिंग के दौरान अभद्रता करने का आरोप है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल करने के बाद सपा विधायक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है मामला

क्या है मामला

मामला शामली जनपद का है। यहां 9 सितंबर को कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की दबंगई का एक और वीडियो सामने आया था। वीडियो में सपा विधायक नाहिद हसन एसडीएम कैराना और सीओ कैराना से बहस करते दिखाई पड़ रहे थे। दरअसल, सपा विधायक नाहिद हसन क्षेत्र में अपनी पजेरो स्पोर्ट कार जिसका नंबर PJP 32 में सवार होकर भ्रमण के लिए निकले थे। इसी दौरान एसडीएम कैराना अमितपाल शर्मा व सीओ राजेश कुमार तिवारी रूटीन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान नाहिद हसन भी वहां पर पहुंचे गए।

SDM और CO से की अभद्रता

SDM और CO से की अभद्रता

एसडीएम और सीओ ने उनकी कार को चेकिंग के लिए रुकवा लिया और चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा था। उस वक्त गाड़ी के कागज नहीं दिखाए गए। साथ ही विधायक होने का और विधायक के प्रोटोकॉल का हवाला दिया गया। इस दौरान एसडीएम ने 12 घंटे के अंदर कागजात थाने में दिखाने के आदेश दिए थे। लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी सपा विधायक अपनी गाड़ी के कागजात पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर सके। वहीं, अधिकारियों से अभद्रता के दौरान सपा विधायक का वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

क्या कहा एसपी ने

क्या कहा एसपी ने

शामली के एसपी अजय कुमार पांडे ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपी थी। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ भारतीय संविधान की धारा 419, 420, 465 153, 353, 504, 505, 188 और 7CLA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: बाइक चलाते वक्त नहीं पहना हेलमेट तो पुलिसवालों ने सड़क पर घसीटकर बुरी तरह पीटाये भी पढ़ें:- VIDEO: बाइक चलाते वक्त नहीं पहना हेलमेट तो पुलिसवालों ने सड़क पर घसीटकर बुरी तरह पीटा

Comments
English summary
fir registered against SP MLA Nahid Hasan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X