संत रविदास नगर / भदोही न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पूर्व एमएलए विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप पर मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस जांच में जुटी

भदोही में विजय मिश्रा बंद पड़े पेट्रोल पंप से पुलिस ने बरामद किया एके-47, विदेशी पिस्टल और कारतूस भी मिले

Google Oneindia News

भदोही, 04 अगस्त : आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बंद पड़े पेट्रोल पंप से क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को एके-47 राइफल बरामद किया है। एके-47 के साथ ही वहां से पुलिस टीम ने एक विदेशी पिस्टल और एके-47 के चार मैगजीन तथा 375 कारतूस और 9 एमएम पिस्टल के 9 कारतूस बरामद किया है। वहीं इस मामले को साजिश करार देते हुए पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बेटी रीमा पांडेय ने सीबीआई जांच की मांग की है।

विधायक के बेटे की निशानदेही पर हुई बरामदगी

विधायक के बेटे की निशानदेही पर हुई बरामदगी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार भदोही जेल में बंद विष्णु मिश्रा को रिमांड पर लेकर आज भदोही जिले की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ही उसने असलहों के बारे में जानकारी दी। उसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम विष्णु मिश्रा को गोपीगंज थाने के अमवा गांव में बंद पड़े पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंची। यह पेट्रोल पंप पूर्व विधायक विजय मिश्रा के लोगों द्वारा ही चलाया जाता था। पेट्रोल पंप के एक कमरे में रखे बक्से में से पुलिस टीम ने रायफल, विदेशी पिस्‍टल और कारतूस बरामद किया।

कहां से और क्यों लाए गए हथियार

कहां से और क्यों लाए गए हथियार

पुलिस अधीक्षक भदोही डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि ऐसा बताया जाता है कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा का मुख्तार अंसारी के बीच संबंध रहा है। ऐसे में पूर्व विधायक विजय मिश्रा और मुख्तार अंसारी कनेक्शन को भी ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हथियार कहां से लाए गए थे और इन हथियारों का किन-किन आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल किया गया था। इन सब के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पिता आगरा तो बेटा भदोही जेल में है बंद

पिता आगरा तो बेटा भदोही जेल में है बंद

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ वाराणसी की रहने वाली एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा गोपीगंज थाने में भी जमीन हड़पने के मामले में रिश्तेदार द्वारा भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार चल रहे विष्णु मिश्रा को एसटीएफ ने पुणे से गिरफ्तार किया था। उसके बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से विष्णु मिश्रा भदोही जेल में बंद है। वहीं आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर वाराणसी जिले के जैतपुरा थाने में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में 16 अगस्त को सुनवाई की जानी है।

बहन ने कहा इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए

बहन ने कहा इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए

मामला सामने आने के बाद पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बेटी रीमा पांडेय ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करने की मांग की है। रीमा पांडेय का कहना है कि कुछ रिश्तेदार और राजनीति विरोधी लोग मिलकर उनके भाई और पिता को गलत तरीके से फंसा रहे हैं और उनके परिवार को लगातार टारगेट कर रहे हैं। ऐसे में रीमा पांडेय द्वारा सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई है।

गोरखपुर न्यूज: साथियों ने पहले चुराई कार,फिर मांगने लगे फिरौती,ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थेगोरखपुर न्यूज: साथियों ने पहले चुराई कार,फिर मांगने लगे फिरौती,ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

English summary
weapons found from petrol pump of former mla vijay mishra in bhadohi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X