संत रविदास नगर / भदोही न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भदोही: दलित छात्रा को पूर्व प्रधान ने पीटा, स्कूल यूनिफार्म पहन कर नहीं गई थी स्कूल

भदोही में स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं गई दलित छात्रा तो पूर्व प्रधान ने कर दी पिटाई, छात्रा की मां ने पुलिस से की शिकायत तो पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई

Google Oneindia News

भदोही, 23 अगस्त: भदोही जिले में पूर्व प्रधान द्वारा एक दलित छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। पूर्व ग्राम प्रधान पर आरोप है कि सिविल ड्रेस में स्कूल पहुंची छात्रा को देखकर वह गुस्सा हो गया और उसे मारपीट कर स्कूल से भगा दिया। इस मामले में छात्रा की माता धनपति देवी द्वारा पुलिस से शिकायत किया गया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पूर्व प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ड्रेस के बारे में पूछा और पीट दिया

ड्रेस के बारे में पूछा और पीट दिया

भदोही जिले के चौरी थाना अंतर्गत मानिकपुर गांव निवासी अंजलि नामक छात्रा गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती है। छात्रा की मां धनपत्ति देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि सोमवार को उनकी बेटी विद्यालय में पढ़ने गई थी। स्कूल में अंजली अपने कक्षा में बैठी थी उसी दौरान गांव का पूर्व प्रधान मनोज दुबे वहां पहुंचा। पूर्व प्रधान ने छात्रा से ड्रेस ना पहने के बारे में पूछा तो छात्रा ने कहा कि अभी उसके पिताजी ड्रेस नहीं खरीदे हैं, ड्रेस खरीद देंगे तो वह पहन कर आएगी। इतना सुनते ही पूर्व ग्राम प्रधान आग बबूला हो गया और उसने छात्रा की पिटाई कर दी।

जातिसूचक गाली देने का भी आरोप

जातिसूचक गाली देने का भी आरोप

छात्रा की मां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पिटाई करने के बाद पूर्व प्रधान जाति सूचक गाली देते हुए अंजलि को स्कूल से बाहर निकाल दिया। उसके बाद छात्रा रोते हुए अपने घर पहुंची और अपने मां से पूरी बात बताई। पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा छात्रा की पिटाई किए जाने के बाद उसकी मां उसे लेकर चौरी थाने में पहुंची और ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।

बच्चों और शिक्षकों को करता है प्रताड़ित

गांव के कुछ अन्य लोगों ने यह भी बताया कि पूर्व प्रधान आए दिन स्कूल में पहुंचकर छात्रों शिक्षकों को धौंस में लेने का प्रयास करता है और उन्हें प्रताड़ित करता है। छात्रा की मां धनपति देवी ने कहा कि वह न तो कोई अधिकारी है, न शिक्षक है और न ही ग्राम प्रधान है। ऐसे में स्कूल में जाकर बच्चों को अनायास क्यों प्रताड़ित करता है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं एसपी भदोही द्वारा बताया गया कि आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मध्य प्रदेश- भाजपा की नियुक्तियों में सिंधिया खेमे का जिक्रमध्य प्रदेश- भाजपा की नियुक्तियों में सिंधिया खेमे का जिक्र

Comments
English summary
former gram pradhan beat up dalit student in bhadohi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X