रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10 महीनों के बाद जेल से रिहा हुई आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा, अखिलेश यादव ने कही यह बात

Google Oneindia News

Azam Khan Wife Tazeen Fatma Update News: रामपुर। खबर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से है, यहां पिछले 10 महीनों से जेल में बंद आजम खान (Azam Khan) की पत्नी तंजीम फातिमा (Tazeen Fatma) देर शाम रिहा हो गई। तंजमी फातिमा अपने सांसद पति आजम खान व बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) के साथ इस साल 27 फरवरी से सीतापुर जिला जेल (Sitapur Jail) में बंद थीं। बता दें कि अकेल तंजीम फातिमा के ऊपर 34 मामले दर्ज थे, इन सभी मामलों में कोर्ट ने उन्हें जमानत मिल गई है।

Recommended Video

10 महीनों के बाद जेल से रिहा हुई आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा, अखिलेश यादव ने कही यह बात
 Azim Khan wife Tazeen Fatma released from sitapur jail after 10 months

रामपुर शहर विधायक तंजीम फातिमा ने सोमवार की शाम को जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत की। तंजीम फातिमा ने कहा, 10 महीने बाद मुझे कैद से रिहाई मिली है। न्यायपालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया है। उन्होंने कहा कि जैसे न्यायपालिका से मुझे इंसाफ मिला है। वैसे ही आजम खान साहब को भी इंसाफ मिलेगा। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि जेल में मुझे कोई सुविधा नहीं दी गई। आम कैदियों के तरह बैरक में रखा गया।' तजीन फातिमा ने बताया कि रिहाई के समय आजम खान से भी मुलाकात नहीं कराई गई।

विधायक की रिहाई पर उनकी बहन तनवीर फातिमा और बड़े बेटे अदीब आजम व बहू सिदरा के साथ दोनों पोत‍ियां भी सीतापुर आईं थीं। हालांकि, इस दौरान परिवारजनों ने मीडिया से कोई बात नहीं की। तो वहीं, जेल से निकलते ही वह अपने बहु बेटे से लिपट गई। इसके बाद उन्हें पूर्व विधायक के आवास पर ले जाया गया। वहीं, दूसरी तरफ जेल अधीक्षक डीसी मिश्र ने बताया कि कोर्ट से जमानत का आदेश मिलने के उपरांत प्रक्रिया पूरी कर डॉ. तजीम फातिमा को रिहा कर दिया गया है। बता दें कि सपा विधायक के खिलाफ कुल 34 मुकदमे दर्ज हैं। 32 मुकदमों में पहले ही जमानत मंजूर हो गई थी। अब जौहर यूनिवर्सिटी के लिए शत्रु संपत्ति को कब्जाने और धोखाधड़ी कर रामपुर पब्लिक स्कूल के लिए एनओसी लेने के मामले में भी जमानत मिल गई है।

ये इंसाफ में एतबार करने वालों की जीत: अखिलेश यादव
तंजीम फातिम की रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'रामपुर के सांसद आज़म खान जी की पत्नी तजीम फातिमा की जमानत ने साबित कर दिया है कि नफरत की सियासत करने वाले आखिर में सच के आगे हारते हैं। भाजपा झूठ के जिस रास्ते पर चल रही है वो अन्याय की ओर जाता है और पतन की ओर ले जाता है। ये इंसाफ में एतबार करने वालों की जीत है।'

ये भी पढ़ें:- 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए आगरा पहुंचे अक्षय कुमार, ताज में रिपोर्टिंग का सारा अली खान ने शेयर किया VIDEOये भी पढ़ें:- 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए आगरा पहुंचे अक्षय कुमार, ताज में रिपोर्टिंग का सारा अली खान ने शेयर किया VIDEO

Comments
English summary
Azim Khan wife Tazeen Fatma released from sitapur jail after 10 months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X