लव मैरिज करने वाले युवक को युवती के घरवालों ने जान से मार दिया, पुलिस ने वेश बदलकर 14 धरे
राजकोट। गुजरात में राजकोट के चंद्रेशनगर में ऑनर-किलिंग की वारदात हुई है। यहां युवती से लवमैरिज करने वाले युवक की हत्या हो गई। युवक को युवती के घरवालों ने ही मारा। इस मामले में अब पुलिस ने 14 हत्यारोपियों को वेष बदलकर पकड़ा है। इन सभी के खिलाफ हत्या का गुनाह दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

लवमैरिज का दुखद अंत, हत्या के साथ
संवाददाता ने बताया कि, चंद्रेशनगर निवासी राहुल सोलंकी ने 6-7 माह पहले एक युवती से लव मैरिज की थी। हालांकि, युवती का परिवार इस शादी से सहमत नहीं था। इस कारण शनिवार सुबह वे लोग राहुल सोलंकी के घर पहुंच गए। मामूली झगड़े से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई। युवक को बुरी तरह पीटा गया।

युवती के घरवालों ने युवक को मार दिया
घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। साथ ही युवती के घरवाले युवती को जबर्दस्ती अपने साथ ले गए। इधर, शनिवार की रात को उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। जिसके चलते उसके परिजनों द्वारा इस मामले को लेकर मालवीया पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। यह पता चलने पर युवक के साथ मारपीट करने वालों ने अपने मोबाइल फोन स्विच-ऑफ कर लिए ताकि पुलिस न पकड़ सके।

फिर ऐसे आए पकड़ में
ऐसे में पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर खबरियों के आधार पर तलाश शुरू कर दी। बाद में वेष बदलकर मोरबी रोड स्थित बेड़ी गांव के पास से युवती को बरामद कर आरोपितों को पकड़ लिया। कुल 14 जने गिरफ्तार किए गए।
पुलिस के मुताबिक, मामला ऑनरकिलिंग का है। युवती ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर राहुल से शादी कर ली थी। जिसके चलते बदनामी के डर से उसके परिजन बेटी को लेने गए थे।

दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ
हालांकि, बेटी उनके साथ आने के लिए तैयार नहीं होने के कारण दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ। जिसमें राहुल को गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई। बहरहाल सभी के खिलाफ हत्या का गुनाह दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पड़ोस में रह रहे युवक से हुई युवती की दोस्ती, 400 रुपए मांगे तो घर से दूर ले गया, गैंगरेप
गुजरात में ऑनरकिलिंग, लवमैरिज करनेवाले युवक को युवति के परिजनों ने मार डाला, पुलिस ने भेस बदलकर 14 को दबोचा pic.twitter.com/VCEiD3nGPH
— kulin parekh (@kulinparekh) August 31, 2020
पकड़े गए आरोपियों के नाम
52 वर्षीय देवजीभाई मोहनभाई पोरडिया
47 वर्षीय हेमिबेन देवजीभाई पोरडिया
28 वर्षीय जयेश देवजीभाई पोरडिया
45 वर्षीय इलाबेन दिनेशभाई बोहकिया
22 वर्षीय संध्याबेन दिनेशभाई बोहकिया
22 वर्षीय रविभाई दिनेशभाई बोहकिया
20 वर्षीय शुभम उर्फ सुभाष दिनेशभाई
26 वर्षीय सुरेशभाई भायाभाई शियाल
30 वर्षीय कमलेशभाई नितिनभाई डाभी
32 वर्षीय जितेन्द्र प्रतापभाई पोरडिया
32 वर्षीय विजय उर्फ हकों गंगदासभाई रीबड़िया
30 वर्षीय भावनाबेन मनोजभाई जंजवाडिया
34 वर्षीय अनिताबेन मयुरभाई पिपलिया
50 वर्षीय हंसाबेन राजेशभाई पिपलिया