Rajasthan: जोधपुर के फलोदी में पलटा सेना का ट्रक पलटा, 6 जवान घायल
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर के फलोदी क्षेत्र में सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया जिसमें 6 जवान घायल हो गए। एसडीएम यशपाल अहूजा ने बताया कि शनिवार सुबह सेना का ट्रक पलट गया। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक जवानों की हालत खतरे से बाहर है।

एक जवान को ज्यादा चोटें आई हैं लेकिन वो भी खतरे से बाहर है। हालांकि हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि ड्राइवर से अचानक से ट्रक का संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गई।