राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान खांप पंचायत : जायदाद के लिए पंच पटेलों ने बुजुर्ग महिला को किया समाज से बहिष्‍कृत

Google Oneindia News

भीलवाड़ा, 5 अगस्त। राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में खांप पंचायत के तुगलकी फरमान का मामला सामने आया है। यहां पर एक विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि उसे जमीन व घर से बेदखल कर दिया गया। इस वजह से वह बीते 11 दिन से डर के मारे अपनी बेटी के यहां शरण लिए हुए है।

Panch Patels excommunicated elderly woman from society for property

80 साल की बुजुर्ग विधवा ने कथित खांप पंचायत के फरमान के खिलाफ भीलवाड़ा के एसपी विकास शर्मा के समक्ष पेश हो न्‍याय की गुहार लगायी है। मामला यह है कि भीलवाड़ा जिले के कारोई ग्राम पंचायत के कारोई खेडा गांव में रहने वाली 80 वर्षीय झमकू देवी कुमावत के पति की 4 साल पहले बिमारी के बाद मौत हो गयी थी। बेटे की मौत बचपन में ही हो गयी थी।

Premnath SI : माता-पिता की मौत के बाद अनपढ़ भाइयों ने मजदूरी करके प्रेमनाथ को बनाया पुलिस अफसर Premnath SI : माता-पिता की मौत के बाद अनपढ़ भाइयों ने मजदूरी करके प्रेमनाथ को बनाया पुलिस अफसर

ऐसे में विधवा की जमीन पर रिश्‍तेदारों और दबंगों की नियत बिगड़ गयी और उन्‍होंने वृद्धा से जमीन छीनने के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। कई बार समाज के पंच-पटेलों ने एकत्रित होकर उसे जमीन देवर-जेठ को देने का दबाव बनाया। महिला जब नहीं मानी तो करीब 11 दिन पूर्व कारोई खेडा स्थित एक मन्दिर परिसर में कथित तौर पर खांप पंचायत जुटी, जिसमें वृद्धा को समाज से बाहर करने का फरमान जारी कर दिया। इसके साथ ही उससे सम्‍पर्क रखने वाले रिश्‍तेदारों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी। फिर गुरलां पंचायत में रहने वालीं उसकी बेटी ने शरण दी तो बेटी को भी पंचों ने बहिष्‍कृत कर दिया।

खांप पंचायत के तुगलकी फरमान से अपनी ही जमीन और घर से बेदखल की गयी बुजुर्ग विधवा झमकू देवी ने कहा कि मेरे पति की मौत हो गयी। अब समाज के लोग जमीन और मकान लेना चाहते हैं। मैंने जब उन्‍हें नहीं दिया तो उन्‍होंने मुझे समाज से बहिष्‍कृत कर दिया।

मेरी बेटियां सेवा करना चाहती है तो उन्‍हें भी नहीं करने दे रहे हैं। खांप पंचायत के लोगों ने मेरे मकान के बाहर ताले लगा दिये हैं और ऐसे में अब मैं कहा जाऊं। 4 साल के अन्‍दर 3-4 बार तो मेरे खिलाफ थाने में मामले दर्ज करवा दिये हैं और 3-4 बार खांप पंचायत को एकत्रित करके मेरे जमीन छीनना चाहते हैं। मैं अपनी जमीन उन्‍हें दे दू तो मेरी सेवा कौन करेगा।

मामले में गंगापुर के पुलिस उपा‍धीक्षक गोपीचन्द मीणा ने कहा कि इस संबंध में कारोई थाने में महिला ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। एसपी से निर्देश मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
Rajasthan Khamp Panchayat : Panch Patels excommunicated elderly woman from society for property
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X