राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PFI केस में NIA का राजस्थान में 9 ठिकानों पर छापा

राजस्थान के 9 ठिकानों पर एनआईए की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है। यह छापेमारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के षड़यंत्र केस में की गई है।

Google Oneindia News
nia

राजस्थान के 9 ठिकानों पर एनआईए की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है। यह छापेमारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के षड़यंत्र केस में की गई है। एनआईए की टीम ने यह छापेमारी जयपुर के 4 ठिकानों, कोटा के चार ठिकानों और सवाई माधोपुर जिले में एक ठिकाने पर की है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि एनआईए की टीम को इस छापेमारी में क्या मिला है। गौर करने वाली बात है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई को पिछले साल प्रतिबंधित कर दिया था। देश विरोधी गतिविधियों के चलते गृह मंत्रालय ने पीएफआई को प्रतिबंधित किया था।

इसे भी पढ़ें- 13 साल की बच्ची का अपहरण, रिटायर्ड डीएसपी के होटल में रख 26 दिन तक दुष्कर्म कियाइसे भी पढ़ें- 13 साल की बच्ची का अपहरण, रिटायर्ड डीएसपी के होटल में रख 26 दिन तक दुष्कर्म किया

जानकारी के अनुसार एनआईए ने पीएफआई के कोटा जिलाध्यक्ष साजिद खान और एसडीपीआई से जुड़े मुबारक खान के ठिकानों पर गुरुवार की सुबह छापेमारी की है। सुभाष नगर और विज्ञान नगर में पीएफआई फंडिंग से जुड़े मामले में यह छापेमारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार मुबारक के बेटे नौशाद को एनआईए ने पकड़ लिया है। नौशाद कोटा में एक पार्लर चलाता था, एनआईए के टीम यहां छापेमारी के बाद साथ में एक काले रंग का बैग लेकर गई है।

एनआईए की छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा। एनआईए की टीम ने इस दौरान कई दस्तावेजों और रिकॉर्ड को जब्त किया है। यह कार्रवाई सुबह तकरीबन दो घंटे तक चली। सूत्रों की मानें तो कोटा की लोकल पुलिस को इस छापेमारी की कोई भनक नहीं थी। एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह 5.30 बजे ही यह छापेमारी शुरू कर दी और साजिद खान के अमन कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंच गई। एनआईए की टीम को देखकर कॉलोनी के लोगों में हलचल देखने को मिली।

Comments
English summary
NIA conducted searches at 9 locations in Rajasthan in PFI conspiracy case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X