राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस शातिर ठग की बातों में आकर राजस्थान के किसानों ने गंवा दिए 55 लाख रुपए

Google Oneindia News

Jhunjhunu News, झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की पिलानी पुलिस को 4 साल से फरार मोस्टवांटेड व 2 हजार का ईनामी ठग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। आरोपी पाबूदान सिंह राजपूत आसपास के किसानों से गेहूं , सरसों, कपास, चने आदि अनाज की खरीद कर 55 लाख रुपए ठगकर फरार हो गया था। इस संबंध में विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने आरोपी के खिलाफ ठगी के 7 मामले दर्ज करवाए थे।

pilani, Jhunjhunu, Rajasthan, पिलानी, झुंझुनूं, राजस्थान

पिलानी सीआई मदन कड़वासरा ने बताया की 55 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में फरार अभियुक्त पाबू दान सिंह को हरियाणा के लुहारू से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक के द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक थाना क्षेत्र के 10 टॉप टेन वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें JHUNJHUNU SP गौरव यादव और डीएसपी प्रतापमल केडिया के निर्देशन में पिलानी थानाधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में विशेष टीम ने कार्रवाई की।

<strong>JHUNJHUNU : प्रेमी से शादी करने के लिए टंकी पर चढ़ी महिला, करने लगी 'वीरू' जैसी हरकतें</strong>JHUNJHUNU : प्रेमी से शादी करने के लिए टंकी पर चढ़ी महिला, करने लगी 'वीरू' जैसी हरकतें

पुलिस ने बताया कि आरोपी पाबूदान ने अपने साथी विनोद गोयल और राजेश उर्फ राजू के साथ मिलकर अलग-अलग लोगों से गेहूं, चना, सरसों, ग्वार, कपास आदि करीब 55 लाख रुपए की फसल की खरीद कर आगे बेच दी, लेकिन इसके बाद किसी भी परिवादी को फसल की रकम नहीं चुकाई और सारी रकम हड़प ली। आरोपी ने फरारी हरियाणा व यूपी में काटी। झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ 2 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।

पिलानी थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत चिन्हित 9 और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई सकेन्द्र, हैड कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल सुनील और चालक अजीत शामिल रहे। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उससे और भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

Comments
English summary
accused arrested by pilani police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X