पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मंत्री ने VC को फंगस लगे गद्दे पर लिटाया तो भड़की डॉक्‍टर्स की यूनियन, CM से की ये मांग

By Vijay Singh
Google Oneindia News

फरीदकोट। यहां मेडिकल कॉलेज में फंगस लगे गद्दे देखकर नाराज हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. राज बहादुर को वहां लिटा दिया। मंत्री ने वीसी को खरी-खोटी भी सुनाई। शुक्रवार की यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। व‍िपक्षी दलों को नेता आप की सरकार के मंत्री की निंदा कर रहे हैं। वहीं, उनके विरोध में उतरी मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन कह रही है कि, मंत्री बिना शर्त माफी मांगें। आज अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग सहित कई विपक्षी नेताओं ने भी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की निंदा की। FORDA ने सीएम से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

बादल परिवार उठा रहा सवाल

बादल परिवार उठा रहा सवाल

पूर्व उपमुख्यमंत्री व अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा को बर्खास्त करने की मांग की। बादल ने कहा कि, सत्ता के नशे में धुत पंजाब के इस मंत्री को बर्खास्त किया जाए। उसी प्रकार, विश्वविद्यालय के कुलपति के पद छोड़ने को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग सहित कई विपक्षी नेताओं ने वीसी डॉ. राज बहादुर के प्रति सुहानूभूति जताई।
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने एक ट्वीट में कहा, "प्रख्यात सर्जन और बीएफयूएचएस वीसी डॉ राज बहादुर के साथ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री जौरामाजरा के निंदनीय व्यवहार की हम कड़ी निंदा करते हैं। मैंने, डॉ बहादुर से बात की है और उनके साथ एकजुटता व्यक्त की है, साथ ही मेडिकल बिरादरी को पूरा समर्थन देने की बात कही है। हम देख रहे हैं आप के मंत्रियों और विधायकों द्वारा सम्‍मानित लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। जो गलत है, हम आवाज उठाएंगे।''

हरस्मरत कौर बोलीं- तत्‍काल बर्खास्‍त हों मंत्री

हरस्मरत कौर बोलीं- तत्‍काल बर्खास्‍त हों मंत्री

बादल ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "पंजाब में आप के मंत्री और विधायक आए रोज अपने "गुरूओं" अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा के निर्देशों के अनुसार सरकारी पदाधिकारियों को कम करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं, मैं सीएम भगवंत मान से अपने विधायकों की आपराधिक प्रवृत्ति पर लगाम लगाने का अनुरोध करता हूं।,"
सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरस्मरत कौर बादल ने भी 'आप' सरकार पर निशाना साधा। हरस्मरत कौर ने मुख्यमंत्री मान से "सत्‍ता के नशे में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने" के लिए कहा। वह बोलीं कि, "उनको प्रसिद्ध सर्जन से माफी मांगनी चाहिए और उनसे इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध करना चाहिए"। बकौल हरस्मरत कौर, "इसमें जितनी देर की जाएगी, वो पंजाब में मेडिकल बिरादरी का मनोबल गिराएगी और स्वास्थ्य सेवाओं को खतरे में डालेगी।"

केजरीवाल से मांगी जा रही सफाई

केजरीवाल से मांगी जा रही सफाई

अकाली दल ने अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर टैग करते हुए भी सत्तारूढ़ आप की खिंचाई की। लिखा गया, "बदलाव का मतलब पंजाबियों की गरिमा को रौंदना नहीं है। अरविंद केजरीवाल को यह स्‍पष्‍ट करना चाहिए कि क्या वह स्वास्थ्य मंत्री जौरामाजरा के आचरण की निंदा करते हैं या चिकित्सा बिरादरी के साथ खड़े होंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अभिमानी मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए।'

लोग सिंगल यूज प्लास्टिक इस्‍तेमाल न करें, इसलिए यहां छात्राएं बना रहीं कपड़े के थैले, बाजार में मुफ्त बांटे जाएंगेलोग सिंगल यूज प्लास्टिक इस्‍तेमाल न करें, इसलिए यहां छात्राएं बना रहीं कपड़े के थैले, बाजार में मुफ्त बांटे जाएंगे

जानिए, यह है पूरा मामला

जानिए, यह है पूरा मामला

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा बीते रोज फरीदकोट के मेडिकल काॅलेज का दौरा करने पहुंचे थे। वहां बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वीसी डाॅ. राज बहादुर भी मौजूद थे। वहां स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री चेतन सिंह ने जब चर्म रोग विभाग के वार्ड में फंगस लगे गद्दे देखे तो वो मंत्री भड़क गए। उन्होंने इस पर न केवल वीसी को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि वीसी ही को उन फंगस लगे गद्दे पर लिटा दिया। इस घटना का अब विरोध हो रहा है। पंजाब मेडिकल और डेंटल टीचर्स एसोसिएशन वीसी के पक्ष में उतर आया है। एसोसिएशन के प्रधान डॉ. डीएस भुल्लर ने कहा है कि, मंत्री बिना शर्त माफी मांगें। वहीं, बादल परिवार चाहता है कि, मंत्री को बर्खास्त ही कर दिया जाए।

Comments
English summary
Punjab faridkot medical college VC News: FORDA demand urgent intervention by the CM Mann
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X