पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Punjab Budget Session: सीएम भगवंत मान ने कहा- गैंगस्टरों का आतंक करेंगे खत्म, बताई भविष्य की योजनाएं

Punjab Budget Session: सीएम भगवंत मान ने कहा- गैंगस्टरों का आतंक करेंगे खत्म, बताई भविष्य की योजनाएं

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 26 जून: पंजाब कैबिनेट ने विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान राज्य के वित्त पर श्वेत पत्र को सदन में पेश करने को मंजूरी दे दी है। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि वह राज्य से गैंगस्टरों के आतंक को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और पंजाब से गैंगस्टरों की गतिविधियों का खात्मा करना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस दिशा में कानून-व्यवस्था में व्यापक स्तर पर सुधार कर रही है।

bhagwant mann

सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही विटनेस प्रोटेक्शन बिल (गवाह सुरक्षा बिल) लाएगी। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए सीएम भगवंत मान ने भविष्य की योजनाएं भी बताईं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार नशा मुक्ति अभियान पर भी काम कर रही है। नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम भगवंत मान ने भविष्य की योजनाओं पर कहा, कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के टीचरों को जल्द ही यूजीसी के पे-स्केल दिए जाएंगे। सीएम बोले, मानक तकनीकी शिक्षा के लिए 19 नई सरकारी आईटीआई खुलेंगी। इसके अलावा 44 नए कोर्स भी विचाराधीन हैं।

सीएम भगवंत मान ने कहा, दिल्ली जैसे पंजाब में भी शहरों में मोहल्ला क्लीनिक और ग्रामीण क्षेत्रों में गांव क्लीनिक खोली जाएगी। सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए 75 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। उन्होंने कहा, 2 सालों में 7 हजार नए डेयरी यूनिट स्थापित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली राजेंद्र नगर उपचुनाव: AAP के दुर्गेश पाठक जीते, सिसोदिया बोले- ये है केजरीवाल के प्रति लोगों का प्यारये भी पढ़ें- दिल्ली राजेंद्र नगर उपचुनाव: AAP के दुर्गेश पाठक जीते, सिसोदिया बोले- ये है केजरीवाल के प्रति लोगों का प्यार

सीएम मान ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 25,000 मकान बनाने का भी प्रस्ताव दिया है। उन्होंने ये भी वादा किया है कि दालें, मक्का, कपास और तेल के बीजों के अधीन क्षेत्रफल को बढ़ाया जाएगा।

English summary
Punjab Budget Session cm bhagwant mann table White Paper on state finances in assembly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X