पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: कांग्रेस के वीडियो जारी होने के बाद तीन गुटों में बंट सकती है पार्टी, ये है वजह

पंजाब में चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही सियासी दल चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 18 जनवरी 20211। पंजाब में चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही सियासी दल चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी रण में उम्मीदवार उतारने भी शुरू कर दिए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने तो मुख्यमंत्री उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है। वहीं पंजाब कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर के ये संकेत दे दिया है कि पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी हो सकते हैं। कांग्रेस के वीडियो शेयर करने के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म हो चुका है, कई तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस के वीडियो शेयर करने के बाद पार्टी में असंतोष पनपने लगा है और गुटबाज़ी भी शुरू हो चुकी है।

सिद्धू समर्थकों में नाराज़गी

सिद्धू समर्थकों में नाराज़गी

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों में इस बात को लेकर काफ़ी नाराज़गी ज़ाहिर की जा रही है। सियासी जानकारों की मानें तो कांग्रेस के वीडियो शेयर करने के बाद पंजाब में पार्टी तीन गुटों में बंट सकती है। एक गुट चरणजीत सिंह चन्नी, दूसरा गुट नवजोत सिंह सिद्धू और तीसरा सुनील जाखड़ का गुट हो सकता है। आपको बता दें कि बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद का 36-सेकंड का एक वीडियो क्लिप कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया हैजिसमें सूद ये कह रहे हैं कि असली मुख्यमंत्री वही होगा जिसे आक्रामक तौर पर अपनी दावेदारी के लिए प्रचार न करना पड़े। वीडियो क्लिप के साथ कैप्शन लिखा गया है, "बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ"।

कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से हुआ वीडियो शेयर

कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से हुआ वीडियो शेयर

कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में सोनू सूद यह कहते हुए दिख रहे हैं कि "असली मुख्यमंत्री या असली राजा वो जिन्हें जबरदस्ती कुर्सी पर लेकर आया गया हो, उसे संघर्ष नहीं करना पड़ा हो। उसे बताना नहीं पड़े कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं। बैंक बेंचर रहा हो और उसे उठाकर कुर्सी पर बैठाया जाय और कहा जाय कि तू डिजर्व करता है, तू बैठ, वो जो सीएम बनेगा, वो देश बदल सकता है"। इस वीडियो के ख़त्म होते ही चरणजीत सिंह चन्नी के कुछ क्लिप दिखाए गए हैं। इस वीडियो को देख कर सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि कांग्रेस ने वीडियो के ज़रिए अनौपचारिक तौर पर सीएम पद के दावेदार की घोषणा कर दी है। ग़ौरतलब है कि वीडियो ऐसे वक़्त में शेयर किया गया जब पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर सभी नेता और कार्यकर्ताओं की निगाहें टिकी हुईं थी।

तीन गुटों में बंट सकती है पंजाब कांग्रेस

तीन गुटों में बंट सकती है पंजाब कांग्रेस

पंजाब कांग्रेस ने कुछ दिन पहले 111 का चुनावी फ़ॉर्मूला निकाला था जिसमें यह कहा गया था कि सिद्धू, चन्नी और जाखड़ को लेकर पंजाब में कांग्रेस चुनावी रण में उतरी है। चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा की कौन मुख्यमंत्री बनेगा। सियासी जानकारों की मानें तो कांग्रेस के वीडियो शेयर करने के बाद पंजाब में पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष देखने को मिल रहा है। कांग्रेस ने जो 111 का फ़ॉर्मूला बनाया था अब उसी तरह पार्टी तीन गुटों में बंट सकती है। क्योंकि चन्नी, सिदंधू और जाखड़ तीनों के समर्थक अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाना चाहते हैं। इसी वजह से सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन वीडियो के बाद तीनों गुटों में नाराज़गी देखी जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: पंजाब: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, लव कुमार गोल्डी समर्थकों के साथ PLC में शामिल


Comments
English summary
Congress Party may split into three factions after the release of video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X