क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम इमरान को पाकिस्‍तान के वकील ने बताई हकीकत, ICJ में उठाने लायक नहीं है कश्‍मीर मसला

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। इसके साथ ही इमरान सरकार की तरफ से मामले पर आईसीजे में जाने तक की धमकी दी गई थी। इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के वकील खावर कुरैशी ने प्रधानमंत्री इमरान खान को जम्‍मू कश्‍मीर मसले पर आईना दिखाया है। कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्‍तान के पास इस बात के पर्याप्‍त सुबूत नहीं हैं कि वह जम्‍मू कश्‍मीर मसले पर अंतराराष्‍ट्रीय अदालत (आईसीजे) में अपील कर पाए और यहां हो रहे नरसंहार को साबित कर सके। आपको बता दें कि पांच अगस्‍त को जब भारत सरकार ने कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को खत्‍म करने का ऐलान किया था तो पाक ने इसे गैर-कानूनी बताया था। इसके साथ ही इमरान सरकार की तरफ से मामले पर आईसीजे में जाने तक की धमकी दी गई थी।

khawar-qureshi

इमरान के पास नहीं हैं सुबूत

खावर कुरैशी ने कहा, 'सुबूतों के अभाव में पाकिस्‍तान के लिए इस केस को आईसीजे में ले जाना बहुत ही मुश्किल है।'पाकिस्‍तान इसके बाद से ही अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय में अलग-थलग पड़ गया है। पाक की तरफ से इस मुद्दे को सुरक्षा परिषद, यूरोपियन यूनियन, ऑर्गनाइेशन ऑफ इस्‍लामिक कंट्रीज (ओआईसी) के अलावा अमेरिका, चीन और यूके के सामने उठाया गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में आयोजित जी7 की मीटिंग में हिस्‍सा लिया था। यहां पर उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप समेत दुनिया के कई देशों को संदेश दे दिया था कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच जो भी द्विपक्षीय मसले हैं, उसे सिर्फ ये दोनों ही देश मिलकर सुलझाएंगे और किसी भी तीसरे देश का हस्‍तक्षेप बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। ट्रंप के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के बाद इमरान ने पाक की जनता को संबोधित किया था। उन्‍होंने कहा था कि वह कश्‍मीर मसले को यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) समेत हर अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर उठाएंगे। इमरान के मुताबिक जब तक भारत कश्‍मीर में पांबदियों को खत्‍म नहीं करती, तब तक कि पाक सरकार वहां की जनता के साथ है।

Comments
English summary
Pakistan does not have enough evidences to on Kashmir to move to ICJ says its lawyer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X