क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: UNHRC में 47 देश लेकिन इमरान खान बोल रहे जम्‍मू कश्‍मीर पर मिला 58 देशों का समर्थन

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि 58 देशों ने पाकिस्‍तान के सुर में सुर मिलाते हुए भारत से अनुरोध किया है कि वह जम्‍मू कश्‍मीर में लागू प्रतिबंधों को खत्‍म करे। इमरान का कहना है कि इन देशों ने यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउंसिल (यूएनएचआरसी) में पाकिस्‍तान का समर्थन किया है। इससे पहले विदेश विभाग की ओर से भी इस तरह की बात कही गई है। इमरान के इस बयान में जो बात सबसे दिलचस्‍प है वह यह है कि जिस यूएनएचआरसी में इमरान 58 देशों के समर्थन की बात कर रहे हैं, उसमें सिर्फ 47 देश ही सदस्‍य हैं।

imran-han-nrcc

ट्वीट कर दी जानकारी

इमरान ने एक ट्वीट किया और लिखा, 'मैं तारीफ करता हूं कि 58 देशों ने मानवाधिकार परिषद में 10 सितंबर को पाकिस्‍तान का साथ दिया है और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को बल दिया है कि वह भारत से सेना का प्रयोग रोकने और प्रतिबंधों को हटाने के लिए कह सके और साथ ही कश्‍मीरियों के अधिकार का सम्‍मान और उसकी सुरक्षा कर सके।' इमरान ने अपनी ट्वीट में यह भी लिखा है कि इन देशों के साथ आने के बाद इंटरनेशनल कम्‍यूनिटी भारत से कश्‍मीर विवाद को यूएनएससी के प्रस्‍ताव के तहत सुलझाने की अपील कर सकेगी। इमरान ने एक और ट्वीट कियर और लिखा कि वह यूरोपियन यूनियन की उस अपील को स्‍वागत करते हैं जिसमें मानवाधिकार परिषद में कश्‍मीर विवाद को यूएन प्रस्‍ताव के तहत शांति से सुलझाने की बात कही गई है।

विदेश विभाग ने कहा 60 देशों का समर्थन

इससे पहले पाकिस्‍तान के विदेश विभाग की ओर से दावा किया गया है कि यूएनएचआरसी में जम्‍मू कश्‍मीर को लेकर जो बयान दिया गया था, उसे दुनिया के 60 देशों का समर्थन हासिल है। मंगलवार को पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएनएचआरसी में जम्‍मू कश्‍मीर का मसला उठाया था और उन्‍होंने यहां पर दावा किया था कि आर्टिकल 370 हटने के बाद से भारत की तरफ से मानवाधिकार हनन हो रहा है । विदेश विभाग की ओर से इसकी वेबसाइट पर बयान जारी किया गया है। पाकिस्‍तान ने हालांकि यह नहीं बताया है कि आखिर कौन से 60 देश हैं जो उसके बयान का समर्थन कर रहे हैं। जेनेवा में यूएनएचआरसी सत्र के दौरान पाक के प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया कि इन देशों की लिस्‍ट भारत को सौंप दी जाएगी लेकिन इस मामले से अवगत लोगों की मानें तो ऐसा कुछ अभी तक नहीं हुआ है।

Comments
English summary
Prime Minister Imran Khan now claims that 58 countries joined Pakistan in asking India to lift restrictions in Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X