क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुलभूषण जाधव मामले पर विवाद के बीच पाकिस्तान ने 145 भारतीय मछुआरों को किया रिहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में हुए व्यवहार पर विवाद के बीच पाकिस्तान ने गुरुवार को 145 भारतीय मछुआरों को छोड़ने का फैसला लिया है। इन मछुआरों को पाकिस्तान ने कथित कौर पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

कुल 291 मछुआरों को पाकिस्तान रिहा करेगा

कुल 291 मछुआरों को पाकिस्तान रिहा करेगा

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने हाल ही में इस बारे में एक बयान दिया था कि पाकिस्तान 'गुडविल गेस्चर' के तहत दो चरणों में 291 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा। इसी के तहत गुरुवार को पाकिस्तान ने 145 भारतीय मछुआरों को रिहा किया। बाकि अन्य 146 मछुआरों 8 जनवरी तक रिहा किया जाएगा।

पाकिस्तान में मिला गिफ्ट और नगद तोहफा

पाकिस्तान में मिला गिफ्ट और नगद तोहफा

रिहा करने के बाद पाकिस्तान ने सभी मछुआरों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराची कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन लाया जहां से उन्हें ट्रेन के जरिए लाहौर ले जाया गया। कराची स्टेशन पर पाकिस्तान की ईडी फाउंडेशन चैरिटी ने सभी भारतीय मछुआरों को तोहफे और नगद देकर भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की। लाहौर से इन्हें वाघा बार्डर लाया जाएगा जहां इन्हें भारत के हवाले कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान ने शर्तों का किया उल्लंघन

पाकिस्तान ने शर्तों का किया उल्लंघन

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संसद के दोनों सदनों में कुलभूषण जाधव के परिवार से पाकिस्तान में हुई बदसलूकी के मामले पर बयान दिया। सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मामले में मुलाकात की शर्तों को उल्लघंन किया। सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारे बीच स्पष्ट समझौता था कि मीडिया को आने की अनुमति नहीं मिलेगी, लेकिन इस समझौते का उल्लंघन हुआ। मीडिया को नजदीक नहीं आने दिया गया। पाकिस्तानी अधिकारियों ने मुलाकात से लौटते समय कार को रोककर रखा गया ताकि कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ मीडिया बेहूदा सवाल पूछकर बेइज्जत कर सके।

ये भी पढ़ें- जेल में देवर से मिलने गई भाभी, सिपाही ने कमरे में बंद कर किया रेप

Comments
English summary
Amid spat over Kulbhushan Jadhav-family meeting, Pakistan releases 145 Indian fishermen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X