क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बालाकोट: एफ-16 की वजह से पाकिस्‍तान की उड़ी नींद, भारत की तरफ से सता रही एक और हमले की आशंका

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बालाकोट एयर स्‍ट्राइक (Balakot Air Strike) को 75 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पाकिस्‍तान को ठीक से नींद नहीं आती है। पाकिस्‍तान एयरफोर्स को अभी तक अपने अमेरिकी फाइटर जेट एफ-16 की चिंता सता रही है। न सिर्फ एफ-16 बल्कि पा‍क अपने हर फाइटर जेट को लेकर चिंतित है। 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force, IAF) के 12 मिराज-2000 जेट्स ने जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकानों पर हमला किया था। आईएएफ ने यह कार्रवाई 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की प्रतिक्रियास्‍वरूप की थी।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने शुरू की NSA की तलाशयह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने शुरू की NSA की तलाश

बेस से निकालकर फील्‍ड में किया तैनात

बेस से निकालकर फील्‍ड में किया तैनात

पाकिस्‍तान एयरफोर्स ने अपने एफ-16 जेट्स को इसके पंजाब के सरगोधा और सिंध स्थित बेस से निकालकर सैटेलाइट फील्‍ड्स में तैनात कर दिया है। इनकी तैनाती इस बार बिखरे हुए तरीके में हुई है। भारत सरकार के सूत्रों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। पाकिस्‍तान ने जेट्स का ऐसा डेप्‍लॉयमेंट, भारत की किसी भी संभावित एयर स्‍ट्राइक की वजह से होने वाले नुकसान से इन्‍हें बचाने की कोशिशों के तहत किया है।

जम्‍मू से सटे बॉर्डर पर तैनात टैंक

जम्‍मू से सटे बॉर्डर पर तैनात टैंक

पाक नहीं चाहता है कि अब भारत की किसी भी कार्रवाई की वजह से जेट्स को किसी तरह का कोई नुकसान हो। सूत्रों की ओर से कहा गया है कि पाकिस्‍तान एयरफोर्स बालाकोट एयरस्‍ट्राइक के बाद से नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर (आईबी) पर बनी है ताकि वह भारत का जवाब आने वाले समय में दे सके। दूसरी तरफ पाकिस्‍तान सेना की ओर से भी जम्‍मू से सटे सियालकोट क्षेत्र में भारी तैनाती है। यहां पर टैंक्‍स के साथ पूरी आर्मर्ड रेजीमेंट को ही डेप्‍लॉय कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में अब इस जगह विंग कमांडर अभिंनदन की पोस्टिंग, लाहौर यहां से बस 200 किलोमीटर यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में अब इस जगह विंग कमांडर अभिंनदन की पोस्टिंग, लाहौर यहां से बस 200 किलोमीटर

पाकिस्‍तान की गतिविधियों पर नजरें

पाकिस्‍तान की गतिविधियों पर नजरें

भारतीय सेनाएं करीब से पाकिस्‍तान की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। भारत ने भी सावधानी बरतते हुए इन सभी जगहों पर डेप्‍लॉयमेंट कर रखा है। पाकिस्‍तान, बालाकोट एयरस्‍ट्राइक के करीब तीन माह बाद भी हाई अलर्ट पर है। अभी तक पाकिस्‍तान ने अपना एयरस्‍पेस बंद रखा है और कई शहरों में ब्‍लैकआउट हो चुके हैं। बालाकोट, खैबर पख्‍तूनख्‍वा के तहत आता है और यहां पर हवाई हमले होते ही पाकिस्‍तान में हड़कंप मच गया था।

 पुलवामा का जवाब था बालाकोट

पुलवामा का जवाब था बालाकोट

14 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद हवाई हमले का फैसला किया गया था। उस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के 24 जेट जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हो गए थे। ये फाइटर जेट जम्‍मू कश्‍मीर के सुंदरबनी और पुंछ तक आ गए थे। भारत की वायुसीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन करने वाले पाक जेट्स में शामिल एक एफ-16 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 से ढेर कर दिया था।

यह भी पढ़ें-जनरल सिंह ने कहा साल 2016 में हुई थी पहली सर्जिकल स्‍ट्राइकयह भी पढ़ें-जनरल सिंह ने कहा साल 2016 में हुई थी पहली सर्जिकल स्‍ट्राइक

Comments
English summary
75 days of Balakot air strike and Pakistan still wary about safety of its F-16 assets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X