नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10 दिनों तक सीढ़ियों पर बैठ बुजुर्ग दंपति ने किरायेदार से लड़ी 'लड़ाई', अब वापस मिला फ्लैट का मालिकाना हक

10 दिनों तक सीढ़ियों पर बैठ बुजुर्ग दंपति ने किरायेदार से लड़ी 'लड़ाई', अब वापस मिला फ्लैट का मालिकाना हक

Google Oneindia News

ग्रेटर नोएडा, 30 जुलाई: खुद के फ्लैट का मालिकाना हक लेने के लिए एक बुजुर्ग दंपति को 10 दिनों तक लड़ाई लड़नी पड़ी। जी हां...किराएदार से फ्लैट का मालिकाना हक लेने के लिए बुजुर्ग दंपति सीढ़ियों पर 10 दिनों तक दिन-रात बैठे रहे। बुजुर्ग दंपति का आरोप था कि फ्लैट की किराएदार महिला अग्रीमेंट खत्म होने के बावजूद भी उनका घर खाली नहीं कर रही है।

सीढ़ियों पर बैठे फोटो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल

सीढ़ियों पर बैठे फोटो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल

जैसे ही बुर्जुग दंपत्ति का फोटो सोशल मीडिया वायरल हुई और सोसाइटी के लोगों कैंडल मार्च निकाला वैसे ही उनके किरायेदार ने फ्लैट को खाली कर दिया। यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी में स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी का है। श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में टी-5 एफ-1505 का फ्लैट नंबर सुनील कुमार के नाम है। 60 वर्षीय सुनील कुमार भारत पेट्रोलियम में नौकरी करते थे और रिटायर होने के बाद मुंबई से वापस ग्रेटर नोएडा रहने आए थे।

फ्लैट पर किराएदार ने जमा लिया था कब्जा

फ्लैट पर किराएदार ने जमा लिया था कब्जा

सुनील कुमार ने वापस आने से पहले ही किरायेदार से कह दिया था कि वह फ्लैट को खाली करें दे। इसके लिए उन्होंने नोटिस भी भेज दिया गया था, लेकिन महिला किरायेदार ने फ्लैट को खाली नहीं किया और खुद कब्जा जमाकर बैठ गईं। इस मामले में फ्लैट मालिक की पत्नी राखी गुप्ता ने ट्वीट किया और कहा कि रेंट एग्रीमेंट समाप्त होने पर किराएदार फ्लैट खाली नहीं कर रहा है। इस वजह से उन्हें अपने ही घर में प्रवेश नहीं मिल रहा है।

फ्लैट खाली करने का दिया था नोटिस

फ्लैट खाली करने का दिया था नोटिस

जबकि, यह तय किया गया कि जब भी वह आएगी, उन्हें फ्लैट दिया जाएगा। राखी गुप्ता ने ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें पति-पत्नी सीढ़ियों के पास धरने पर बैठे हैं। राखी गुप्ता का कहा है कि उन्होंने अप्रैल में और फिर मई में किरायेदार प्रीति गुप्ता को फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया गया था। राखी का कहना है कि प्रीति गुप्ता फ्लैट खाली करने के लिए बहाना बनाती रही। लेकिन उन्होंने फ्लैट खाली नहीं किया।

सोसाइटी के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

सोसाइटी के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

जिसके बाद वो और उनके पति फ्लैट के सामने ही सीढ़ियों पर बैठ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 दिनों तक वो सीढ़ियों पर ही बैठे रहे। इस दौरान बुजुर्ग दंपति के सपोर्ट में सोसाइटी आ गए और लोगों कैंडल मार्च निकालकर 'प्रीति गुप्ता हाय-हाय, प्रीति गुप्ता घर खाली करो' के नारे भी लगाए थे। तो वहीं, अब शुक्रवार सुबह 10.40 बजे राखी गुप्ता ने एक ट्वीट किया है।

अब वापस मिला फ्लैट

अब वापस मिला फ्लैट

अपने ट्वीट में उन्होंने खुशी के साथ सभी मददगारों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आप सभी की मदद से किरायेदार प्रीति गुप्ता ने फ्लैट में जाने की अनुमति दे दी है। हालांकि,प्रीति कल तक फ्लैट खाली करने से मना कर रहीं थी। मेरा सामान जो कॉरिडोर में था वो भी फ्लैट में रख दिया गया है। यह सभी आप सभी की मेहनत से हुआ है।

(फोटो- सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें:- Banda: इनोवा और ऑटो की हुई भीषण टक्कर में 7 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Comments
English summary
Greater Noida: Elderly couple gets flat from tenant after 10 days fight
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X