क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रम कल्याण योजनाओं के प्रति मजदूरों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगी दिल्ली सरकार- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न श्रम कल्याण योजनाओं के प्रति निर्माण मजदूरों को जागरूक करने के लिए दिल्ली सरकार अभियान चलाएगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न श्रम कल्याण योजनाओं के प्रति निर्माण मजदूरों को जागरूक करने के लिए दिल्ली सरकार 1 माह का जागरूकता अभियान चलाएगी।

 Manish Sisodia

Recommended Video

Labor Welfare Schemes को लेकर मजदूरों को जागरूक करेगी Delhi Government | वनइंडिया हिंदी

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हम दिल्ली की विभिन्न लेबर चौक पर यह सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे कि दिल्ली सरकार की विभिन्न श्रम कल्याण योजनाओं का कितने मजदूर लाभ ले पा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याण योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक निर्माण मजदूर उठा सकें इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख मजदूर, जिनमें से 2 लाख से अधिक पंजीकृत हैं, सरकार की श्रम कल्याण योजनाओं से अनजान हैं।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार के 4 फैसलों से दिल्ली ने प्रदूषण मुक्त होने की दिशा में बढ़ाए कदम

उन्होंने आगे कहा, दिल्ली सरकार निर्माण श्रमिकों के लिए बड़े पैमाने पर पंजीकरण अभियान शुरू कर रही है ताकि दिल्ली के श्रमिक शिक्षा, पेंशन, मातृत्व, विवाह आदि से संबंधित दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें।

इसी माह सरकार ने करीब 488 श्रमिकों को अलग अलग मदों में 3.18 करोड़ का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि मैं कई बार इस बारे में बात करता रहता हूं और हम सब जानते हैं कि जो कंस्ट्रक्शन लेबर है वो देश के रीढ़ की हड्डी है, वो देश के स्टील फ्रेम को मजबूत करता है। पूरे देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर के पीछे सबसे मजबूत हात कंस्ट्रक्शन लेबर का है और वो वर्कर खड़ा होता है तो हमारी इमारतें खड़ी होती हैं, हमारी सड़के खड़ी होती हैं। इसलिए सरकार ने कंस्ट्रक्शन के काम में लगी हुई लेबर के लिए बहुत सारी वेलफेयर स्कीम बनाई हुई हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की 262 लेबर चौक पर इन श्रम मजदूरों को सरकार कि स्कीमों के प्रति जागरूर करने के लिए अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि आज से एक महीने तक दिल्ली में 45 जगहों पर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें कंस्ट्रक्शन से जुड़ा कोई भी वर्कर अपना पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत वर्कर को सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलता है।

Comments
English summary
Manish Sisodia said, Delhi government will launch a campaign to make workers aware of labour welfare
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X