क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ फिर चल पड़ी दिल्ली

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। आखिर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई। मतदान 7 फरवरी को है और मतगणना 10 को। दिल्ली विधानसभा का पिछला चुनाव दिसंबर 2013 में हुआ था। अरविंद केजरीवाल द्वारा 14 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण विधानसभा निलंबित हो गई जिसे 4 नवंबर 2014 को भंग कर दिया गया था। इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा झेला है दिल्ली ने वो है विकास की रफ्तार में कमी।

Election dates announced but will Delhi get government this time?

थमा विकास का चक्का

इसमें कोई शक नहीं है कि उसके बाद से राजधानी में विकास का पहिया लगभग थम सा गया था। हालांकि कहने को दिल्ली के उप राज्यपाल के नेतृत्व में काम हो रहा था विकास का। हालांकि दिल्ली में तीनों प्रमुख दलों ने प्रचार का काम तेज कर रखा है। भाजपा और आम आदमी पार्टी इस लिहाज से सबसे आगे हैं। बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया था।

गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू था। इससे पूर्व 49 दिनों के लिए आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शासन किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रास्ता साफ होने के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए कमर कस ली थी। आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।

हर्षवर्धन या मुखी

भाजपा ने अभी इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। माना जा रहा है कि भाजपा डाक्टर हर्षवर्धन को केंद्र में रखकर ही दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। हालांकि बहुत से लोग इस बाबत जगदीश मुखी का भी नाम ले रहे हैं। लेकिन अभी तक पार्टी की ओर से इस बाबत कोई खुलासा नहीं किया गया है। कांग्रेस इस लिहाज से अभी बहुत धीरे-धीरे काम कर रही है। उसने अभी तक अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा ही की है।

Comments
English summary
Assembly Election dates are announced now. But again the question raised will Delhi get elected government? Sadly, the capital city is without any elected government since long.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X