क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी किया घोषणापत्र, महिला सुरक्षा पर खासा जोर

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया। पार्टी कार्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणापत्र का ऐलान किया अौर कहा कि हम चाहते हैं कि भारत की राजधानी दिल्‍ली ऐसी हो जिसपर हर धर्म और हर वर्ग के लोग गर्व महसूस करें।

Arvind Kejriwal

केजरीवाल ने कहा कि हमने अपनी चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर खासा ध्‍यान दिया है।केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने इस बार के घोषणापत्र को 'दिल्ली डायलॉग' नाम दिया। इस विजन में विभिन्न मसलों जैसे- महिला, यूथ, ग्रामीण इलाके, अवैध कॉलोनियों और बिजली-पानी पर खासा ध्‍यान दिया गया है।दिल्‍ली डायलॉग इस लिए कहा गया है कि क्‍योंकि 'आप' ने इस बार दिल्‍ली में अलग-अलग मुद्दों पर लोगों से संवाद किया है।

आम अादमी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के मुख्‍य बिंदु

  • '5 साल में हर घर में पानी की पाइपलाइन होगी। बारिश के पानी को भी स्टोर करके आप इस्तेमाल कर सकेंगे। यमुना को खूबसूरत बनाएंगे, उद्योगों का कचरा गिराना बंद करेंगे।'
  • 24 घंटे पानी देने का वादा तो नहीं कर सकता, मगर हर घर में कम से कम 2 घंटे पानी तो जरूर आएगा।
  • बिजली कंपनियों का ऑडिट होगा, जिसके बाद बिजली के दाम आधे हो जाएंगे। हम 24 घंटे बिजली देंगे।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट के बाद हाउसिंग स्कीम और कैशलेस मेडिकल स्कीम लाई जाएगी।
  • हर परिवार को 20 हजार लीटर पानी हर महीने फ्री दिया जाएगा।
  • महंगाई दूर होगी, रिश्वतखोरी बंद होगी, बिजली सस्ती होगी, फास्ट कोर्ट ट्रैक बनेंगे, स्वराज कानून पास करेंगे।
  • दिल्ली को फ्री वाई-फाई सिटी बनाएंगे। यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। हर बस के अंदर गार्ड तैनात होगा।
  • ऐसी दिल्ली बनाएंगे, जिस पर सब गर्व कर सकें। ट्रेड, टूरिज़म और एजुकेशन का हब बनाएंगे दिल्ली को।
  • दिल्ली में जन लोकपाल बिल पास करेंगे और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए भी काम करेंगे।
Comments
English summary
In the run up to Feb 7 Delhi Assembly polls, the AAP released its poll manifesto.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X