क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Anjali Birla IRPS : UPSC Interview से पहले अंजलि बिरला को क्‍यों आई ऑपरेशन थियेटर वाली फीलिंग?

Anjali Birla IRPS : धौलपुर हाउस में UPSC Interview से पहले अंजलि बिरला को क्‍यों आई ऑपरेशन थियेटर वाली फीलिंग?

Google Oneindia News

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला (Anjali Birla) यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 पास करके आईएएस नहीं बल्कि आईआरपीएस बनी हैं। इन्‍हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की बजाय भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS) कैडर मिला है। अं‍जलि बिरला ने एक मीडिया हाउस को दिए साक्षात्‍कार में यूपीएससी इंटरव्‍यू (UPSC CSE Interview) से जुड़ी कई महत्‍वपूर्ण बातें और अपने अनुभव शेयर किए हैं।

यूपीएससी इंटरव्‍यू रूम में कैसे इंटर करें?

यूपीएससी इंटरव्‍यू रूम में कैसे इंटर करें?

यूपीएससी इंटरव्‍यू के लिए रूम में प्रवेश करते समय महत्‍वपूर्ण बात यह है कि इंटरव्‍यू पैनल के सदस्‍यों को आप प्रवेश करते वक्‍त अपनी बॉडी लैंग्‍वेज से कैसा महसूस करवाते हैं? अभ्‍यर्थी इंटरव्‍यू वाले कमरे में बिना किसी डर के एक हल्‍की सी मुस्‍कुराहत के साथ प्रवेश करें और सबसे पहले पैनल के सभी सदस्‍यों का अभिवादन करें। कुर्सी बैठने के लिए उनके द्वारा बोलने का इंतजार करें। फिर कुर्सी पर कंफर्टेबल होकर बैठें।

 धौलपुर हाउस में होते हैं यूपीएसस के इंटरव्‍यू

धौलपुर हाउस में होते हैं यूपीएसस के इंटरव्‍यू

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के अभ्‍यथियों के दिल्‍ली स्थित धौलपुर हाउस में होते हैं। दिल्‍ली में धौलपुर हाउस का निर्माण 1920 के दशक में आर्ट डेको शैली में किया गया था। बाहरी दीवारों को सफेद रंग से रंगा गया है। यह जगह किसी जमाने में धौलपुर के राणा का निवास हुआ करता था। वर्तमान में धौलपुर हाउस संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी का कार्यालय है। इंडिया गेट से आगे शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस में यूपीएससी इंटरव्‍यू वाले दिन का नजारा देखने लायक होता है।

धौलपुर हाउस में इंटरव्‍यू वाले दिन कैसा रहता है माहौल?

धौलपुर हाउस में इंटरव्‍यू वाले दिन कैसा रहता है माहौल?

यूपीएससी की मुख्‍य परीक्षा में पास हुए अभ्‍यर्थियों को इंटरव्‍यू के लिए धौलपुर हाउस बुलाया जाता है। कई अभ्‍यर्थियों के साथ इंटरव्‍यू के लिए उनके परिजन भी धौलपुर हाउस आते हैं। यहां आने के बाद अभ्‍यथियों को छह-छह के समूह में बांट दिया जाता है। किसी भी अभ्‍यर्थी को यह पता नहीं होता है कि उनका इंटरव्‍यू किस रूम में किस पैनल द्वारा लिया जाएगा? सब कतार में अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं। फिर यूपीएससी स्‍टाफ द्वारा सुझाए गए रूम में प्रवेश करना होता है। इंतजार के वक्‍त हर अभ्‍यर्थी की धड़कन बढ़ी हुई होती है। हालांकि यूपीएससी परिसर में कैंटिन के जरिए अभ्‍यर्थियों के लिए चाय कॉफी की माकूल व्‍यवस्‍था रहती है।

 इंटरव्‍यू रूम के बाहर वाली सीट पर ऑपरेशन थियेटर जैसा अनुभव

इंटरव्‍यू रूम के बाहर वाली सीट पर ऑपरेशन थियेटर जैसा अनुभव

आईआरपीएस अधिकारी अंजलि बिरला कहती हैं कि जब इंटरव्‍यू रूम के बाहर वाली सीट पर बैठकर अपने कॉल का इंतजार करते रहते हैं तब हाई लेवल की फीलिंग होती है। ऐसा लगता है कि जैसे कुछ ही देर बाद ऑपरेशन थियेटर में जाना है। तब अपने आप ही दिल की धड़कन कई गुना बढ़ जाती है। वह घबराहट लगभग दस मिनट तक रहती है। खुद अंजलि को भी ऑपरेशन थियेटर जैसी फीलिंग आई थी। वहीं, अंजलि बिरला का मानना है कि यूपीएससी इंटरव्‍यू के लिए जाते वक्‍त कपड़ों के चुनाव में अपने कल्‍चर से जुड़ाव दिखाएं ताकि उससे संबंधित कोई सवाल हो तो उसका सहज जवाब दिया जा सके। अंजलि बिरला राजस्‍थान के कोटा शहर की रहने वाली हैं। इंटरव्‍यू के लिए जाते वक्‍त कोटा डोरिया की साड़ी पहनी थी। वहीं, यूपीएससी 2020 में नौवीं रैंक हासिल करने वालीं आईएफएस अधिकारी अपाला मिश्रा से उनकी साड़ी के बॉर्डर को लेकर सवाल पूछा गया था।

 यूपीएससी इंटरव्‍यू की तैयारी कैसे करनी चाहिए?

यूपीएससी इंटरव्‍यू की तैयारी कैसे करनी चाहिए?

भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा की अधिकारी अंजलि बिरला का कहना है कि यूपीएससी का इंटरव्‍यू पीटी यानी पर्सनालिटी टेस्‍ट है ना की केटी यानी नॉलेज टेस्‍ट। इंटरव्‍यू की तैयारी के लिए मुख्‍य परीक्षा पास करने के बाद अभ्‍यर्थी को ढाई माह का समय मिलता है। इंटरव्‍यू के लिए जरूरी है कि अभ्‍यर्थी सबसे पहले अपने आप को पहचानें। खुद की ताकत व कमजोरियों का पता होना चाहिए। खुद को यह पता होना चाहिए कि क्‍या वह एक लोक सेवक बनने के योग्‍य है या नहीं? लोक सेवक क्‍यों बनना चाहते हैं जैसे बुनियादी सवालों के जवाब भी पता होने चाहिए। खुद की स्‍कूलिंग से लेकर लोक सेवक बनने का प्रयास करने तक का इतिहास भूगोल सब पता होना चाहिए। इसके अलावा विभिन्‍न मुद्दों की गहराई से समझ भी जरूरी है।

क्या बिना परीक्षा दिए IAS बनी लोकसभा स्पीकर की बेटी Anjali Birla?, जानिए वायरल हो रहे दावे की हकीकतक्या बिना परीक्षा दिए IAS बनी लोकसभा स्पीकर की बेटी Anjali Birla?, जानिए वायरल हो रहे दावे की हकीकत

यूपीएससी में हॉबी भी सोच समझकर लिखें

यूपीएससी में हॉबी भी सोच समझकर लिखें

आप अपनी किसी हॉबी के बारे में लिखते हैं तो जरूरी है कि उसके बारे में आपको अच्‍छे से जानकारी होनी चाहिए, क्‍योंकि इंटरव्‍यू पैनल आपको उस हॉबी से जुड़े तमाम सवाल पूछ सकते हैं। मसलन आप हॉबी में बैडमिंटन लिखते हैं कि उसके बुनियादी सवाल जैसे बैडमिंटन के हमारे नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी, कोई बड़ी प्रतियोगिता आदि के जवाब भी आने चाहिए। साथ ही अपने क्षेत्र, कल्‍चर आदि की समझ भी जरूरी है।

 यूपीएससी इंटरव्‍यू से पहले क्‍या करें?

यूपीएससी इंटरव्‍यू से पहले क्‍या करें?

धौलपुर हाउस में यूपीएससी इंटरव्‍यू देने जाने से पहले जरूरी है कि पूर्व में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर चुके अफसरों के सम्‍पर्क में रहें। ताकि सिविल सेवा की समझ हो सके। उनकी यूपीएससी जर्नी के अनुभव का लाभ मिल सकें। कोचिंग संस्‍थानों में मॉक इंटरव्‍यू भी देते रहें। आइने के सामने खड़े होकर, अपने परिजनों या दोस्‍तों का इंटरव्‍यू लेकर या उन्‍हें इंटरव्‍यू देकर भी अभ्‍यास कर सकते हैं। उसमें से अपनी कमियों को सुधार करते जाएं।

वो 8 युवा जो गरीबी को मात देकर बने IAS-IPS, कोई BPL परिवार से तो कोई मनरेगा मजदूर की बेटीवो 8 युवा जो गरीबी को मात देकर बने IAS-IPS, कोई BPL परिवार से तो कोई मनरेगा मजदूर की बेटी

 यूपीएससी इंटरव्‍यू पैनल के सामने कुर्सी पर बैठने के बाद क्‍या करें?

यूपीएससी इंटरव्‍यू पैनल के सामने कुर्सी पर बैठने के बाद क्‍या करें?

यूपीएससी इंटरव्‍यू के लिए रूम में जाकर कुर्सी पर बैठने के बाद अभ्‍यर्थी से शुरुआत में कैसे सवाल पूछ जाते हैं यह बोर्ड टू बोर्ड निर्भर करता है। खुद अंजलि बिरला कहती हैं कि उनसे तो शुरूआत में ही काफी बाउंसर सवाल पूछे गए थे। पैनल मुख्‍य रूप से यह देखता है कि अभ्‍यर्थी किसी सवाल का जवाब कैसे देता है? जवाब नहीं आने का वह प्रेशर कैसे झेलता है? जवाब नहीं आने पर ना भी बड़ी सहजता से बोलना होता है। अंजलि बिरला से पूछा गया था कि लद्दाख में कितने जिले हैं? जिसका जवाब इन्‍हें नहीं पता था।

 यूपीएससी इंटरव्‍यू में एनालिटिकल सवाल का जवाब कैसे दें?

यूपीएससी इंटरव्‍यू में एनालिटिकल सवाल का जवाब कैसे दें?

अंजलि बिरला कहती हैं कि इंटरव्‍यू में एनालिटिकली सवाल का जवाब बड़े सलीके से देना चाहिए। सरकार की पॉलिसी को भी ध्‍यान में रखना चाहिए। मसलन कोई विदेश नीति से जुड़ा मामला हो तो उसमें भारत की भूमिका को ध्‍यान रखकर अपनी समझ से राय व्‍यक्‍त की जा सकती है। ऐसा नहीं कि सरकार को पूरी तरह से खारिज कर दिया जाए। सरकार विरोधी जवाब में अपनी तरफ से यह जरूर जोड़ा जाना चाहिए कि बतौर लोक सेवक आप उसमें सुधार कैसे करते सकते हैं?

Anjali Birla IRPS : राजस्थान की वो खूबसूरत लड़की जिसने UPSC पास की तो हुईं ट्रोल<br/>Anjali Birla IRPS : राजस्थान की वो खूबसूरत लड़की जिसने UPSC पास की तो हुईं ट्रोल

यूपीएससी इंटरव्‍यू में ज्वलंत मुद्दे पर सवाल पूछे तो क्‍या करें?

यूपीएससी इंटरव्‍यू में ज्वलंत मुद्दे पर सवाल पूछे तो क्‍या करें?

अंजलि बिरला कहती हैं कि कई बार यूपीएससी इंटरव्‍यू में अभ्‍यर्थी से ज्वलंत मुद्दे या विवादित विषयों पर भी सवाल पूछा जा सकता है। जैसे खुद से अंजलि बिरला से एनआरसी से जुड़े सवाल पूछे गए थे। ऐसे में अभ्‍यर्थी को एकदम से सरकार की लीक से हटकर जवाब नहीं देना चाहिए। भारत सरकार के फैसलों का सम्‍मान करते हुए संतुलित तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए।

 अपने विषयों की हो अच्‍छी जानकारी

अपने विषयों की हो अच्‍छी जानकारी

जनरल नॉलेज के अलावा अभ्‍यर्थी को यह भी ध्‍यान में रखना चाहिए उसके यूपीएससी में ऑप्शनल सब्‍जेक्‍ट की भी अच्‍छी जानकारी हो, क्‍योंकि कई बार इंटरव्‍यू पैनल में ऑप्शनल सब्‍जेक्‍ट के विशेषज्ञ भी शामिल कर लिए जाते हैं। कई अभ्‍यर्थी मुख्‍य परीक्षा पास करने के बाद अपने ऑप्शनल सब्‍जेक्‍ट पर ध्‍यान देना बंद कर देते हैं जबकि उसके टच में रहना चाहिए ताकि इंटरव्‍यू में मदद मिल सके।

बिना परीक्षा दिए यूपीएससी परीक्षा पास नहीं की थी अंजलि बिरला

बिना परीक्षा दिए यूपीएससी परीक्षा पास नहीं की थी अंजलि बिरला

उल्‍लेखनीय है कि अंजलि बिरला को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी कि वे बिना परीक्षा दिए आईएएस हैं, क्‍योंकि उनके पिता ओम बिरला लोकसभा के स्‍पीकर हैं। ऐसे में पिछले दरवाजे से एंट्री मिली है। वन इंडिया हिंदी के फैक्‍ट चेक पड़ताल मं यह दावा झूठा साबित हुआ था। अंजलि ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के तीनों चरणों में अन्‍य अभ्‍यर्थियों की तरह ही हिस्‍सा लिया था, मगर इनका चयन यूपीएससी क रिज़र्व लिस्ट में हुआ था।

फैक्‍ट चेक वाली पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ेंफैक्‍ट चेक वाली पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें

Comments
English summary
Anjali Birla IRPS Officer Shares UPSC CSE Interview Tips and Secrets at Dholpur house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X