नागपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रक में 12 बैल लादकर जा रहे थे तस्कर, सिपाही ने रोका तो कुचलकर मार डाला

Google Oneindia News

Nagpur news, नागपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जीले में अवैध जानवरों की तस्करी कर रहे ट्रक ने पुलिस सिपाही को कुचल दिया। जिसमें पुलिस कर्मी की मृत्यु हो गई। घटना रविवार देर रात की है। मृत पुलिस कर्मी का नाम प्रकाश मेश्राम है। जानकारी के अनुसार चंद्रपुर नागपुर महामार्ग के खाम्बाला चेक पोस्ट पुलिस ने गोवंश की तस्करी कर रहे ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने तेजी से ट्रक लेकर भागने की कोशिश की और ट्रक न रोकते हुए सीधे पुलिस पर चढ़ाकर वहां से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ महेश्वर रेड्डी ने घटनस्थल का जायजा लिया। ट्रक में 12 बैलों को लादकर ले जाया जा रहा था।

 policeman killed while stopping a truck carrying bullocks in maharashtra

प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक नागपुर के कामठी का है। पुलिस ने कामठी निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इम्तियाज अहमद फय्याज 19, मोहम्मद रजा अब्दुल जब्बार कुरैशी 19 आरोपियों के नाम बताए जा रहे हैं। फिलल इस मामले की जांच वरोरा पुलिस कर रही है।

गौरतलब है कि विगत दिनों भी चंद्रपुर में इसी तरह का वाकया हुआ था। जिसमें शराब तस्करों ने एक पुलिस कर्मी को रौंद दिया था। जिले के नागभीड़ थाने के अधिकारी छत्रपति चिड़े अपनी टीम के साथ शराब तस्करों का वाहन पकड़ने गए थे, जहां शराब तस्करों ने वाहन से पुलिसकर्मी को कुचल दिया था। घटना में छत्रपति चिड़े शहीद हो गए थे। इस घटना की स्याही अभी सूखी भी नही की मवेशी तस्करी घटना रोकने के मामले में और एक पुलिस शहीद हो गए।

इस घटना से पुलिस महकमे में के साथ पूरे जिले में खलबली मच गई है। अवैध व्यवसाय करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस का भी इन लोगों पर कोई खौफ नहीं रहा है। अवैध शराब से जुड़ा मामला हो या फिर जानवरों की तस्करी दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई चुनौती बनती जा रही है।

ये भी पढ़ें-पुणे: DM ऑफिस में काम करती रही बहू, 2.70 लाख गंवाकर पाई जीरो सैलरी

Comments
English summary
policeman killed while stopping a truck carrying bullocks in maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X