नागपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

‘वन नाइट स्टैंड' फिर प्रेमी के बेटे को लेकर वह हो गई गायब, पुलिस ने जब पकड़ा तो बोली भूल गई थी घर का रास्ता

महाराष्ट्र के नागपुर में 7 साल के बच्चे की किडनेपिंग का अजीबों गरीब मामला सामने आया हैं। प्रेमी के घर एक रात रुकी महिला उसके बेटे को घुमाने के बहाने लेकर भाग गई । जब पकड़ी गई तो उसने बताया कि घर का रास्ता भूल गई थी।

Google Oneindia News
nagpur kidnap

एमपी के छिंदवाड़ा की रहने वाली एक महिला को नागपुर में प्रेमी के घर एक रात गुजारना महंगा साबित हुआ। प्रेमी के 7 साल के बेटे को घुमाने ले गई। लेकिन वापस लौटते वक्त वह प्रेमी के घर का रास्ता ही भूल गई। महिला बेटे को लेकर अपने घर छिंदवाड़ा चली आई। घटना के करीब 40 घंटे बाद पुलिस ने महिला को बच्चे समेत पकड़ लिया। अब उसके खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है।

चाय पर हुई दोस्ती और बढ़ती गई नजदीकियां

चाय पर हुई दोस्ती और बढ़ती गई नजदीकियां

रेशमा भिवगड़े नाम की महिला एमपी के छिंदवाड़ा की रहने वाली है। कुछ दिन पहले ही उसकी नागपुर में रहने वाले आकाश वाघडे नाम के शख्स से दोस्ती हो गई। चाय पीने के बहाने दोनों रोज मिल लगे। दोस्ती की बाते आहिस्ता-आहिस्ता मोहब्बत की बातों और नजदीकियों में बदलना शुरू हो गई। फिर रेशमा ने पिछले दिनों नागपुर में आकाश के घर एक रात ठहरने का फैसला ले लिया। शादीशुदा आकश के पास उसका 7 साल का बेटा मंथन भी था।

वन नाइट स्टैंड के बाद बेटा समेत महिला गायब

वन नाइट स्टैंड के बाद बेटा समेत महिला गायब

महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिकआकाश के घर एक रात गुजारने के बाद रेशमा अगले दिन उसके 7 साल के बेटे मंथन को घुमाने ले गई। घुमाते-घुमाते वह घर से काफी दूर निकल गई। आकाश घर में महिला के साथ बेटे के लौटने का इंतजार कर रहा था। लेकिन नहीं लौटा। दो दिन अपने बटे को खूब ढूंढा लेकिन आकाश को न तो महिला मिली और न ही उसका बेटा मंथन। हैरान परेशान होकर उसने पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

फिर अचानक मंथन के साथ घूमती दिखी रेशमा

फिर अचानक मंथन के साथ घूमती दिखी रेशमा

नागपुर पुलिस के भी इस मामले को लेकर कान खड़े हुए थे। जोनल डीएसपी विजयकांत सागर ने 7 साल के बच्चे की खोजबीन के लिए चौतरफा अपनी 5 टीमें तैनात कर दी थी। आकाश के घर के आसपास के कई इलाकों के CCTV फुटेज खंगालने शुरू हो गए थे। तभी अचानक शताब्दी चौक के नजदीक रेशमा उस बेटे के साथ टकरा गई। पुलिस ने बिना देर किए मंथन को सुरक्षित ढंग से अपने कब्जे में लिया और महिला को पकड़कर थाने ले आई।

आरोपी महिला ने बताया वह भूल गई थी घर का पता

आरोपी महिला ने बताया वह भूल गई थी घर का पता

पकड़े जाने के बाद आरोपी महिला ने पुलिस को आकाश और उसके बीच संबंधों की पूरी कहानी बताई। उसका कहना था कि वह बच्चे को घुमाने के दौरान आकाश का पता भूल गई थी। जिसके बाद वह उसके बेटे को अपने घर छिंदवाड़ा ले गई थी। दो दिन बाद उसने बच्चे को लौटने का सोचा और वापस नागपुर पहुंच गई। वह आकाश का घर खोजने की कोशिश कर रही थी, तभी सड़क पर पुलिस ने उसे घेर लिया। उसने पुलिस को बताया कि बच्चे के साथ कोई गलत काम करने की उसकी किसी तरह की कोई नीयत नहीं थी। यदि ऐसा होता तो वह वापस नागपुर नहीं आती। पुलिस ने घटना की परिस्थितियों के मद्देनजर महिला के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

रेशमा पति और आकाश पत्नी को छोड़ रहते है अकेले

रेशमा पति और आकाश पत्नी को छोड़ रहते है अकेले

पुलिस जांच में पता चला कि छिंदवाड़ा की रहने वाली रेशमा अपने बेटे के साथ पति को छोड़ चुकी है। वहीं आकाश के दो बच्चे है और उसकी पत्नी बच्चों के साथ अलग रहती है। घटना वाले दिन वह अपने बेटे को ले आया था। आकाश और रेशमा दोनों मजदूरी का ही काम करते है। उनकी मुलाकात एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई थी। वहीं पास में एक दुकान पर दोनों ने चाय पी और दोस्ती हो गई।

ये भी पढ़े-Haridwar: 11 साल के बच्चे ने रची खुद के अपहरण की फिल्मी कहानी, वजह जानकर पुलिस भी है हैरान

English summary
nagpur Kidnapping case One night stand, then she disappeared with her lover's son, police caught her, she said she had forgotten the way home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X