मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गिरी 5000 लीटर पानी की टंकी, हाथ धोने गए लोग जिंदगी से हाथ धो बैठे

Google Oneindia News

Mirzapur news, मिर्जापुर। यूपी में मिर्जापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के भरेहठा गांव में रविवार की सुबह ईंट-भट्ठे पर पानी की टंकी ढहने से हाथ धोने गए दो मजदूरो को जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया। टंकी के मलबे में दबकर दोनों की मौत हो गई। पानी की टंकी ढहने के शोर से सो रहे मजदूर उठ कर उस ओर गए और बचाने की कोशिश कर पर दोनों मलबे में दब गए थे। सूचना पर कजरहट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Two died when a water tank fell in Mirzapur

जमालपुर के रहने वाले थे दोनों मजदूर
क्षेत्र के भरहेठा गांव में शहनाई ईट भट्ठा है। जमालपुर थाना के कस्बा निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र भट्ठे पर ईट पथाई का काम करता था। जमालपुर के ही जलालपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश पुत्र कंगल सगढ़ी से कच्चे ईट को भट्ठे तक पहुंचाने का काम करता था। दोनों रविवार की सुबह पांच बजे सोकर उठे और शौच के लिए गए। भट्ठे पर पांच हजार लीटर की जर्जर पानी की टंकी है।

Two died when a water tank fell in Mirzapur

हाथ धोते समय गिरी पानी की टंकी
शौच से आने के बाद दोनों भट्ठे पर बने पानी की टंकी पर पानी लेने गए। इस दौरान पानी की टंकी भरभराकर ढह गई। इससे दोनों पानी की टंकी के मलबे में दब गए। टंकी के ढहने की आवाज सुनकर भट्ठे पर सो रहे अन्य मजदूरो की नींद खुली। मजदूर पानी की टंकी की ओर गए तो दोनों को मलबे में दबा पाया। तब तक स्थानीय लोग भी आ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मलबे में फंसे दोनों लोगों को निकाने में जुटी। पुलिस के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो गई थी। कजरहट चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने दोनों के परिजनो को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- मायावती सरकार में हुये छात्रवृत्ति घोटाले की जांच पूरी, प्रिंसिपल समेत 154 पर केस

Comments
English summary
Two died when a water tank fell in Mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X