पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए रंग लाई डीएम की मुहिम, जमा हुए 58 लाख रुपया
Mirzapur News, मिर्जापुर। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों ने आर्थिक मदद के साथ नौकरी आदि सुविधा दिलाए जाने की मदद का ऐलान किया। इस क्रम में डीएम अनुराग पटेल की पहल रंग लाई। जिले के अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन दिया। साथ ही विभिन्न संगठनो के लोगों ने आर्थिक मदद की। अब तक 57 लाख 96 हजार 526 रुपया इकट्ठा हो गया है।

इन संगठनो ने की आर्थिक मदद
डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि शहीद परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने पुलवामा शहीद कोष खाता डंकीनगंज स्थित इलाहाबाद बैंक में खोलवाया। उसमें अधिकारियों ने एक दिन का वेतन दिया। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ईट भट्ठा संघ, गैस एजेंसी संघ, पेट्रोलियम डीलर संघ, खनिज लाइसेंसी संघ, प्रधान संघ, कोटेदार संघ, ट्रक मालिक, पत्रकार संघ आदि ने आर्थिक मदद किया। प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक आर्थिक मदद मिर्जापुर में हुई है। शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आकर लोगों ने नेक कार्य किया है।

कानपुर में बच्चों ने दिए 4 लाख
पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की पहल एक स्कूल के छात्र और छात्राओं ने की है। एक निजी स्कूल के छात्र और छात्राओं ने अपनी पॉकेट मनी से चार लाख से ज्यादा रुपए जमाकर कानपुर मंडलायुक्त को सौंपे हैं, जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा।
हादसे में पिता-भाई की हुई मौत, बहादुर बेटी ने बोर्ड परीक्षा देने के बाद आकर दी मुखाग्नि