यूपी: मोहम्मद सराफत ने बेटी की शादी को छपवाए हिंदू देवताओं वाले न्यौते, वायरल हुईं तस्वीरें
मेरठ. उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के हस्तिनापुर इलाके में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड (न्यौते पत्र) हिंदू पद्धति के अनुसार छपवाए हैं। ऐसा उसने हिंदू-मुस्लिम के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए किया। अब इन न्यौते पत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ज्यादातर लोग उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

मुस्लिम ने बेटी की शादी के कार्ड पर देवता छपवाए
संवाददाता के अनुसार, हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के सैदपुर फिरोजपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद सराफत ने ये कार्ड छपवाए हैं। उसकी बेटी की शादी होनी है। शादी में उसने अपने अजीज हिंदूओं को भी न्यौता भेजा है। उसकी बेटी की शादी का लोगों के बीच पहुंच रहा कार्ड खासा आकृषित कर रहा है। लोगों ने निमंत्रण मिलने के बाद उसके फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

हिंदूओं के लिए छपे कार्ड पर यह बोले मोहम्मद सराफत
मोहम्मद सराफत ने कहा, "मुझे लगा कि हिंदू-मुस्लिम एकता दर्शाने के लिए यह एक अच्छा विचार होगा, खासकर तब जब सांप्रदायिक घृणा जोर पकड़ रही है। मेरे दोस्तों ने इस पहल पर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।" उनकी इस पहल की पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने भी सराहना की है।

4 मार्च को शादी, जमकर हो रही तारीफ
न्यौते पत्र की डिटेल के अनुसार, मोहम्मद सराफत की बेटी आसमा खातून की शादी होगी। यह शादी चार मार्च को है। न्यौते पत्र पर एक तरफ गणेश जी तो दूसरी तरफ चांद मुबारक की चमक है। राधाकृष्ण की झलक भी इसमें दिख रही है। हालांकि, मोहम्मद शराफत ने अपने मुस्लिम समाज के संबंधियों और जानकारों रिश्तेदारों को दूसरा कार्ड दिया है।
गुजरात: मां उमिया का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, यहां होगा सबसे ऊंचे मंदिर का शिलान्यास, PICS