महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र चुनाव 2019: जानिए धुले सिटी विधानसभा सीट के बारे में

Google Oneindia News

Recommended Video

Maharashtra Assembly Elections: जानिए, Dhule Rural Seat के सियासी समीकरण । वनइंडिया हिंदी

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। सूबे की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होंगे जबकि चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र की विधानसभा सीटों के बारे में बात करें तो धुले जिले के अंतर्गत आने वाली धुले सिटी की सीट पर 2014 के चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी थी। बीजेपी के अनिल अन्ना गोटे ने इस सीट पर एनसीपी के कदम्बन्दे राजवर्धन रघुजीराव को 12,928 मतों के अंतर से हराया था।

profile of dhule city legislative assembly of maharashtra

धुले लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आती है धुले सिटी की सीट

महाराष्‍ट्र के धुले लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें धुले रूरल, धुले सिटी, सिंदखेड़ा, मालेगांव सेंट्रल, मालेगांव आउटर और बगलान शामिल हैं। 1978 से अब तक हुए विधानसभा चुनावों में धुले सिटी की सीट पर शिवसेना ने 4 बार, जननायक जनता पार्टी ने 2 बार जबकि कांग्रेस-बीजेपी ने 1-1 बार जीत दर्ज की है। 2014 के विधानसभा चुनाव में अनिल अन्ना गोटे को 57,780 वोट मिले थे जबकि एनसीपी उम्मीदवार कदम्बन्दे राजवर्धन रघुजीराव को 44,852 वोट मिले थे। जबकि इस सीट पर शिवसेना तीसरे स्थान पर रही थी। शिवसेना के उम्मीदवार सुभाष देवरे को 27,379 वोट हासिल हुए थे। इस सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और पार्टी 13,470 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रही थी।

बीजेपी ने पिछले चुनाव में दर्ज की थी जीत

इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी पार्टी के उम्मीद उतारे थे। शेख फिरोज को इस सीट पर 3,775 वोट मिले थे। 2014 में धुले सिटी विधानसभा सीट पर 155,589 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जबकि मतदान प्रतिशत 54.7 रहा था। अनिल अन्ना गोटे ने इस सीट पर साल 2009 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की थी। तब उन्होंने लोकसंग्राम पार्टी के टिकट पर एनसीपी के कदम्बन्दे राजवर्धन रघुजीराव को 28,741 वोटों से हराया था। 2009 में अनिल अन्ना गोटे को 59,576 वोट हासिल हुए थे जबकि कदम्बन्दे राजवर्धन रघुजीराव को 30,835 वोट हासिल हुए थे। इस सीट पर कुल 135,888 मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था, जबकि मतदान प्रतिशत 50.4 रहा था।

कौन हैं अनिल अन्ना गोटे

पूर्व पत्रकार अनिल अन्ना गोटे ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 1999 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था। अनिल अन्ना गोटे का नाम तेलगी स्टाम्प पेपर घोटाला में भी आ चुका है। इसकी वजह से गोटे को 4 साल तक जेल में भी रहना पड़ा था। अनिल गोटे पर हालांकि आरोप कभी साबित नहीं हुए।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े दिलचस्प आंकड़े जानने के लिए यहां क्लिक करें

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो, 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा 122 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। जबकि 25 सालों के बाद बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 42 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाकी 13 सीटें छोटे दलों के खाते में गई थी, वहीं 7 निर्दलीय विधायक भी चुने गए थे।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: नागपुर साउथ सीट के बारे में जानिएये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: नागपुर साउथ सीट के बारे में जानिए

Comments
English summary
profile of dhule city legislative assembly of Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X