महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में Unlock से पहले सीएम ठाकरे की बैठक, दिग्गज उद्योगपतियों से की चर्चा

Google Oneindia News

मुंबई, जून 06: कोरोना की पहली और दूसरी लहर से बुरे तरीके से प्रभावित होने के बाद महाराष्ट्र में जारी लॉकडाउन में अब थोड़ी राहत दी जा रही है। उद्धव सरकार ने कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट के बाद ढील देने का फैसला लिया है। लॉकडाउन के बीच प्रमुख उद्यमियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम देश में एक मिसाल कायम करना चाहते हैं कि महाराष्ट्र ने कोरोना काल में भी पूरी सावधानी से उद्योग चलाया जा रहा है।

 Uddhav Thackeray

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से राज्य में जारी पाबंदियों में ढील देने के लिए पांच स्तरीय प्लान की घोषणा की थी। डिजिटल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लॉकडाउन और नॉकडाउन दोनों नहीं चाहते, इसलिए स्वास्थ्य के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार चरणों में अनलॉक कर रही हैं, जिसके तहत सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। ठाकरे ने प्रमुख व्यापारियों और उद्यमियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि निर्माण श्रमिकों के साथ-साथ उद्योगों में श्रमिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाए रखें। उनसे यहां या गांव में वायरस नहीं फैलाना चाहिए।

इसके साथ ही उनके परिवारों पर नजर रखें। अगर वे बाहर से आ रहे हैं तो उन्हें अलग रखा जाना चाहिए। उद्योगों को अस्थायी रूप से स्थापित करना चाहिए अपने कर्मचारियों और कर्मचारियों के लिए उनके परिसर में आवास की व्यवस्था की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि बारिश शुरू हो रही है और इसके साथ महामारी फैल जाएगी। सुनिश्चित करें कि आपके कर्मचारी स्वास्थ्य के नियमों का पालन करते हैं। समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच कराते रहें। निर्माण स्थलों पर जल संचय कर मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां न फैले इसका ध्यान रखें। मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन करें।

महाराष्ट्र में 7 जून से लॉकडाउन में छूट, क्या खुलेगा-क्या बंद रहेगा, जानें अनलॉक प्लान से जुड़ी सभी बातेंमहाराष्ट्र में 7 जून से लॉकडाउन में छूट, क्या खुलेगा-क्या बंद रहेगा, जानें अनलॉक प्लान से जुड़ी सभी बातें

मीटिंग में सीएम ने कहा कि भले ही सरकार को तीसरी लहर के मद्देनजर एक और लॉकडाउन करना पड़े, लेकिन विनिर्माण और दिन-प्रतिदिन के कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर शहर के दैनिक कोविड मामले की गिनती को नियंत्रण में लाया जाता है तो मुंबई में फिल्म और टीवी की शूटिंग की अनुमति दी जाएगी। आपको बता दें कि इस मीटिंग में व्यापारिक दिग्गजों में उदय कोटक, संजीव बजाज, बी त्यागराजन, डॉ. नौशाद फोर्ब्स, अमित कल्याणी, अशोक हिंदुजा, एएन सुब्रमण्यम, हर्ष गोयनका, अजय पीरामल, निरंजन हीरानंदानी, राज्य सरकार के कोविड -19 टास्क फोर्स के सदस्य शामिल थे।

Comments
English summary
CM Uddhav Thackeray held a meeting with leading businessmen regarding covid unlock
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X