फायरिंग के 12 दिन बाद तक युवक के सिर में फंसी हुई थी गोली, एक्सरे देख डॉक्टर भी हुए हैरान
Vidisha News, विदिशा। शरीर में एक कांटा भी चुभ जाए तो उसे निकालने के लिए हम तमाम प्रयास कर डालते हैं, मगर यह युवक तो अपने सिर में 12 दिन से फंसी गोली लेकर घूमता रहा। मामला सामने आया तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। दरअसल, मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के पीतलमील निवासी शुभम विश्वकर्मा की किसी लेन-देन को लेकर एक फरवरी को सांची निवासी छुट्टू पटेल, कमल पटेल और उनके साथियों से कहासुनी हो गई थी।

देखते ही देखते कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया और इसी दौरान कथित तौर पर कमल पटेल व उसके साथियों ने शुभम के सिर में पीछे से गोली मार दी। इसके बाद शुभम के सिर से खून बहता देख आरोपी घबरा गए और उसको पुलिस में रिपोर्ट नहीं करने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि वे उसका लेन-देन माफ कर देंगे। आरोपियों की धमकी से डरा शुभम 12 दिन तक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराता रहा। इस दौरान गोली उसके सिर में ही फंसी रही। जब सिर में अत्यधिक दर्द होने लगा तो वह विदिशा के सरकारी जिला अस्पताल में पहुंचा।

यहां उसने चिकित्सकों को बताया कि उसके सिर में किसी कारण से भयंकर दर्द हो रहा है और मवाद भी पड़ गई है, जिसका इलाज करवाना है। चिकित्सकों ने उसके सिर का एक्सरे करवाया। एक्सरे देख चिकित्सक हैरान रह गए, क्योंकि सिर में पीछे की तरह गोली फंसी हुई थी। डाक्टरों ने पुलिस को सूचना कर दी और मौके पर पहुंचे तहसीदार और सीएसपी भारत भूषण शर्मा ने शुभम से पूरे मामले की जानकारी ली। अपने बयानों में शुभम ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।
अधिक मध्य प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!