मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अजगर की दुम पकड़ में आई तो फिर सारी हेकड़ी धरी रह गई, आतंक खत्म

Google Oneindia News

Rescue of Python सागर के गयागंज में भारी-भरकम अजगर का आतंक था, हफ्ते भर में कई दफा आबादी के नजदीक आ चुका था। शिकार की तलाश बीती शाम निकले तो लोगों ने घेर लिया। रात में स्नेक कैचर को देख चट्टानों के ऊपर पत्थर रखकर उसकी दरारों को भी बंद कर दिया। सुबह करीब 8 बजे स्नेक कैचर अकील बाबा अपने बेटे असद खान को लेकर फिर गयागंज पहुंच गए। जेसीबी बुलाकर चट्टानों को आहिस्ता से उठाकर खिसकाया गया तो अजगर दिखाई दे गया। असद खान ने अजगर की दुम को पकड़कर उसे पूरा का पूरा बाहर खींच लिया।

12 फीट लंबा फुर्तीला अजगर है

12 फीट लंबा फुर्तीला अजगर है

अकील बाबा ने बताया कि गयागंज से जो अजगर पकड़ा गया है, वह करीब 12 फीट लंबा है। भारी-भरकम है। करीब 20 किलो के आसपास उसका वजन होगा। बीती शाम उन्हें सूचना मिली थी, वे उसे पकड़ने आए थे, लेकिन अंधेरे के कारण वह चट्टानों के नीचे खोह में छिप गया था। सुबह आकर ग्रामीणों के साथ पत्थर हटवाए, जेसीबी से बड़ी चट्टान हटवाई तो वह दिख गया। अकील के अनुसार उनके बेटे असद ने उसे दुम से पकड़कर बाहर खींच लिया था।

Recommended Video

अजगर का था आतंक, चट्टानों के बीच से दुम खींचकर निकाला
एक हफ्ते में कई दफा आया था नजर

एक हफ्ते में कई दफा आया था नजर

स्थानीय लोगों के अनुसार गयागंज के इस पहाड़ी इलाके में बस्ती के बाद यह अजगर पूर्व में कई दफा नजर आ चुका है। अजगर इतना बड़ा था कि हम लोग उसके नजदीक जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हालांकि जब तक अजगर की सूचना दी जाती, वह यहां-वहां छिप जाता था। मंगलवार की शाम को भी वह चट्टानों के अंदर जा छिपा था।

बकरी, कुत्ते या छोटे बच्चे को निगल सकता है

बकरी, कुत्ते या छोटे बच्चे को निगल सकता है

अकील बाबा ने बताया कि अजगर करीब ढाई साल उम्र का है। इसकी 12 फीट की लंबाई हो चुकी है। यह यदि बकरी, कुत्ते या इंसान के बच्चे को भी जकड़कर निगल सकता है। यह काफी फुर्तीला भी है और यह भूखा है और शिकार की तलाश में ही चट्टानों के नीचे से बार-बार बाहर निकलकर आ रहा था, गनीमत रहीं इसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। इसे पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ देंगे।

एक दिन पहले ही रजाई से कोबरा पकड़ा था

एक दिन पहले ही रजाई से कोबरा पकड़ा था

अकील बाबा ने ठीक दिन पहले ही सिरांेजा इलाके से गोविंद प्रजापति नाम के युवक के कमरे से रजाई में छिपे करीब 6 फीट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया था। कोबरा सांप रातभर उसके साथ रजाई के अंदर दुबका रहा था। सुबह गोविंद को गुदगुदी लगी तो समझ आया कि रजाई के अंदर कुछ है। सांप को देखकर उसके होश उड़ गए थे। बाद में अकील बाबा ने ही रेस्क्यू कर ब्लैक कोबरा सांप को पकड़ा था।

रजाई में रातभर हमबिस्तर रही मौत, सुबह उठकर देखा तो युवक की फटी रह गईं आंखें रजाई में रातभर हमबिस्तर रही मौत, सुबह उठकर देखा तो युवक की फटी रह गईं आंखें

Comments
English summary
Seeing the snake catcher, the huge python hid under the rocks. When it was dark, imprisoned him with stones and waited for the morning. When the rocks were removed from the JCB, the tail of the python was visible. Asad Khan pressed his tail in such a way that all the arrogance of the dragon was lost.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X