मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: दबंग विधायक रामबाई ने दी अफसरों को धमकी, कुर्की करने गए तो साबुत वापस नहीं आएंगे

एमपीः दबंग विधायक रामबाई कि अफसरों को धमकी, कुर्की करने गए तो साबुत वापस नहीं आएंगे

Google Oneindia News

सागर, 26 अगस्त। मप्र में दबंग विधायक के रुप में पहचानी जाने वाली रामबाई ने कहा है कि बारिश और बाढ़ से किसान परेशान हैं। ऐसे में यदि अफसर गांवों में कर्ज वसूली और कुर्की करने पहुंचेंगे तो वे सही-साबुत वापस नहीं आ पाएंगे। एमएलए रामबाई ने खुलेआम कहा कि यह मेरी चेतावनी है।

mla rambai

मप्र के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई अपने तेज-तर्रार स्वभाव और विवादास्पद बयानबाजी के लिए जारी जाती हैं। गुरुवार शाम को वे अपने विधानसभा क्षेत्र के ढूड़ा गांव के ग्रामीणों की समस्या लेकर कलेक्टोरेट परिसर पहुंची थीं। उन्होंने किसानों को भारी बारिश से हुए नुकसान, बाढ़ से बर्बादी के हालात व समस्या बताते हुए राजस्व विभाग द्वारा की जा रही कुर्की की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। एमएलए ने बाहर निकलकर कहा कि वे किसानों के साथ खड़ी हैं। किसानों से सख्ती से कर्ज वसूली करने वालों, कुर्की करने वालों को उन्होंने खुलेआम सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे कुर्की करने गांवों में जाएंगे तो साबुत वापस नहीं आएंगे। यह बात उन्होंने सीधे तौर पर धमकी भरे लहजे में कही थी। उनका इशारा राजस्व विभाग की टीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों पर था।

mla rambai

विधायक रामबाई ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार के समय किसानों का कर्ज माफ हुआ था। कुछ की कर्ज माफी बाकी रह गई थी। सभी किसान धीरे-धीरे अपना कर्ज चुका रहे हैं। अब अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं, धमका रहे हैं। उनकी कुर्की करने की बात की जा रही है, इसलिए तहसीलदार हो या कोई और अधिकारी यदि वे कुर्की करने गांव जाएंगे तो वे सही-साबुत वापस नहीं आएगा।

रामबाई ने कहा बांध प्रभावितों को दे मुआवजा
एमएलए रामबाई ने अपने विधानसभा इलाके के ढूड़ा गांव की समस्या बताते हुए कहा कि सांजली नदी पर बने बांध के कारण यह गांव डूब प्रभावित इलाके में आ गया था। कई दिनों तक पानी से घिरा रहा है। गुरुवार को 8 परिवार बारिश में फंसे हुए थे। उन्होंने गांव से बाहर आने से भी मना कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक फसल और नुकसान की मुआवजा राशि नहीं मिलती वे गांव नहीं छोडे़ंगे। विधायक ग्रामीणों से मिलने पहुंची थी। यही समस्या लेकर वे कलेक्टर के पास पहुंचे थे।

Comments
English summary
MP: Dabang MLA Rambai threatens the officers, if they go to attach, the whole will not come back
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X