मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश में सरकार ने MSP पर की धान की रिकॉर्ड खरीद, 5 लाख से ज्यादा किसानों को भुगतान भी मिला

Google Oneindia News

भोपाल। एक तरफ तो कृषि कानून के विरोध में राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 50 दिन से बैठे किसानों को सबसे ज्यादा डर MSP के खत्म होने का है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने MSP पर धान की खरीद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में शुक्रवार तक राज्य सरकार ने 5.80 लाख किसानों से 37 लाख टन से ज्यादा धान की खरीदी गई और इसके लिए किसानों को पांच हजार करोड़ रुपये का भुगतान भी हो चुका है।

Shivraj Singh Chouhan

नवंबर में शुरू हुई थी धान की खरीद

आपको बता दें कि धान की MSP पर हुई इस खरीद ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साल प्रदेश में 25.86 लाख टन धान की खरीद हुई थी, जो कि एक रिकॉर्ड था, लेकिन अब वो रिकॉर्ड टूट चुका है। प्रदेश में नवंबर से पंद्रह सौ से ज्यादा खरीद केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (1,868 रुपये प्रति क्विंटल) पर धान की खरीद शुरू हुई थी, जो 15 जनवरी को समाप्त हो गई। इस दौरान 37 लाख टन धान खरीदी गई। यह प्रदेश में हुई अब तक की धान खरीद का रिकॉर्ड है।

किसानों को MSP खत्म होने का है डर

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा MSP पर की गई धान की रिकॉर्ड खरीद भी उस वक्त हुई है, जब देश में MSP को खत्म किए जाने जैसी अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। नए कृषि कानून को लेकर किसानों के मन में एमएसपी के खत्म होने का डर है। हालांकि केंद्र से लेकर राज्य सरकार साफ कर चुकी हैं कि न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद बंद होगी और न ही मंडियां।

Comments
English summary
Madhya Pradesh govt record procurement of paddy on MSP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X