मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video : 'मुझे नहीं जाना ससुराल, पहले पूरा करना है ये अधूरा ख्वाब, पति तो सिर्फ बच्चे पैदा करना चाहते हैं'

By कीर्ति राजेश चौरसिया
Google Oneindia News

छतरपुर। यह दास्तां है कि एक ऐसी लड़की की जो पढ़ना चाहती है। पढ़​-लिखकर कुछ बनने का ख्वाब देखती है। परिवार की दशा और दिशा की ​बदलने की चाहत रखती है। पीढ़ियों से चली आ रही मजदूरी करके पेट भरने की परम्परा को तोड़ने का हौसला रखती है, मगर सामाजिक कुरीतियां पैरों में बेड़ियां बन गईं। 11वीं कक्षा में थी तब शादी के बंधन में बंध गई। फिर पढ़ाई छूटी। ख्वाब टूटे। लेकिन उम्मीद जिंदा रही।

छतरपुर के बर्दवाहा की रहने वाली है पूजा

छतरपुर के बर्दवाहा की रहने वाली है पूजा

20 वर्षीय यह लड़की पूजा कुशवाहा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के गांव बर्दवाहा की रहने वाली है। दो साल पहले इसकी शादी ईशानगर थाना क्षेत्र के गांव लक्षमानपुरा में सुंदर कुशवाहा के साथ हुई। दोनों के एक बेटा भी है। पूजा अपने परिजनों के साथ मंगलवार को छतरपुर शहर के चौराहे स्थित चौकी पहुंचकर अपनी पीड़ा बयां की।

नहीं जाना चाहती थी ससुराल

नहीं जाना चाहती थी ससुराल

पुलिस चौकी में आई पूजा ने बताया कि शादी के कारण वह 11वीं से आगे नहीं पढ़ पाई, मगर इस बार 12वीं का फार्म भरा है। उच्च शिक्षा लेना चाहती थी, मगर ससुराल वाले पढ़े-लिखे नहीं हैं। इसलिए वे पढ़ाई का महत्व नहीं समझ रहे हैं। पति सुंदर कुशवाहा समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मजदूरी करते हैं। मुझे मजदूर बनकर जीवन नहीं जीना। पढ़-लिखकर आगे बढ़ना चाहती हूं। इसलिए ससुराल नहीं जाना चाहती।

वो सिर्फ बच्चा चाहते हैं

वो सिर्फ बच्चा चाहते हैं

पूजा कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल में पढ़ाई और बेहतर जिंदगी को लेकर माहौल नहीं है। पति सिर्फ और बच्चे चाहते हैं, जबकि मेरा मानना है कि जब तक एक बच्चे की ढंग से परवरिश करने लायक नहीं बन जाते तब तक दूसरा बच्चा नहीं करेंगे, लेकिन पति व ससुराल वाले समझ ही नहीं रहे। वे पढ़ाई के नाम पर ताने मारते हैं। इसलिए ससुराल छोड़कर शहर आ गई हूं ताकि अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकूं।

सरपंच ने ली पढ़ाई की जिम्मेदारी

सरपंच ने ली पढ़ाई की जिम्मेदारी

पूजा ने पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई तो पुलिस ने उसे ससुराल लौट जाने के लिए समझाइश की। उसने स्पष्ट इनकार कर दिया। तब पुलिस ने गांव के सरपंच बाला प्रसाद यादव, पूजा के देवर राहुल कुशवाहा को चौकी में बुलाया गया। सरपंच ने उसकी जिम्मेदारी वे उसकी आगे की पढ़ाई की व्यवस्था करवाएंगे। तब जाकर पूजा मानी और फिर देवर के साथ बाइक पर बैठकर ससुराल चली गई।

पति बाजार में जाने की कहकर घर से निकला, पीछे-पीछे आई पत्नी ने प्रेमिका के साथ इस हाल में पकड़ा

Comments
English summary
chhatarpur woman refused for go In-Laws house due to her study
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X