मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Guna news: अब गुना में पलटी मजदूरों से भरी बस, 30 मजदूर हुए घायल

गुना में मजदूरों से भरी बस पलटी, 30 मजदूर हुए घायल, गुजरात से उत्तरप्रदेश जा रही थी बस, घायलों को अस्पताल में कराया गया उपचार के लिए भर्ती

Google Oneindia News

Guna में मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तकरीबन 30 मजदूर घायल हो गए। यह सभी मजदूर दिवाली मनाने के लिए सूरत से कानपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था इसलिए यह दुर्घटना हो गई।

guna

दिवाली मनाने के लिए सूरत से बस में सवार होकर आए थे मजदूर
गुना में जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है उस बस में ज्यादातर मजदूर ही सवार थे। यह मजदूर गुजरात के सूरत में मजदूरी का काम करते हैं। दीपावली मनाने के लिए मजदूर सूरत से बस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के कानपुर के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि एक सैकड़ा की संख्या में बस के अंदर मजदूर सवार थे।

गुना में आकर ढाबे पर किया नाश्ता
जब बस गुना की सीमा में प्रवेश करके बाईपास पर पहुंची तो यहां एक ढाबे पर बस रोकी गई और यहां सभी यात्रियों ने नाश्ता किया। बताया जा रहा है कि यहीं पर ड्राइवर ने शराब पी ली। थोड़ी देर ढाबे पर रुकने के बाद सभी लोग फिर से बस में बैठ गए और बस चल पड़ी।

कुछ दूरी पर जाते ही बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में ड्राइवर ने बस को तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया। बस की सवारियों ने ड्राइवर को बस धीमी चलाने के लिए भी कहा लेकिन ड्राइवर ने एक नहीं सुनीं। तेज रफ्तार बस अचानक सड़क के डिवाइडर से टकराई और पलट गई। इस दौरान बस काफी दूर तक घिसटती चली गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई।

तकरीबन 30 यात्री हो गए घायल
इस हादसे में ड्राइवर के साथ ही बस में सवार तकरीबन 30 यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बीते रोज रीवा में भी हुआ था बड़ा हादसा
बीते रोज रीवा में भी मजदूरों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस हादसे में 15 मजदूरों की जान चली गई थी जबकि 30 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे। दो ही दिन के अंदर यह दो हादसे सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें-Moren news: मामा से होती है लड़ाई इसलिए ढाई साल का बच्चा पहुंच गया थानेये भी पढ़ें-Moren news: मामा से होती है लड़ाई इसलिए ढाई साल का बच्चा पहुंच गया थाने

Comments
English summary
bus accident in guna 30 passengers injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X