लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार ने किया 12 IPS अफसरों का ट्रांसफर, रामपुर के एसपी संतोष मिश्रा भी हटाए गए

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने शनिवार देर शाम 12 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। रामपुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को हटाते हुए पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रयागराज बनाया गया है। संतोष मिश्रा की जगह शगुन गौतम को रामपुर का एसपी बनाया गया है। शगुन गौतम इससे पहले बतौर पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज पुलिस मुख्यालय कार्यरत थे। वह रामपुर में ट्रेनी आईपीएस के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

रामपुर से क्यों हटाए गए संतोष मिश्रा?

रामपुर से क्यों हटाए गए संतोष मिश्रा?

संतोष कुमार मिश्रा के खिलाफ आजम खान पर दर्ज मुकदमों में पुलिस रिपोर्ट नहीं भेजे जाने की शिकायत थी। शनिवार को कोर्ट में आजम खान से पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों की मुलाकात कराए जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। संतोष कुमार मिश्रा को प्रयागराज पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

किसे कहां किया ट्रांसफर?

किसे कहां किया ट्रांसफर?

इसके अलावा विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ, सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ और रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाया गया है। एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग एवं बजट बनाया गया है। ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था, विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश, धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ और मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ में ट्रांसफर किया गया है। सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44वीं बटालियन पीएससी मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

22 फरवरी को भी हुए थे पांच आईपीएस अफसरों के तबादले

22 फरवरी को भी हुए थे पांच आईपीएस अफसरों के तबादले

22 फरवरी को भी योगी सरकार ने पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर को डीआईजी विशेष जांच प्रकोष्ठ, आईपीएस गौरव ग्रोवर को मथुरा का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं, मुनिराज को अलीगढ़ का नया एसएसपी बनाया है, जबकि आकाश कुलहरी को डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। इसके साथ ही विपिन मिश्रा को एसपी बहराइच जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जेल जाने के बाद बोले आजम खान, मेरे साथ हो रहा है आतंकियों जैसा व्यवहारजेल जाने के बाद बोले आजम खान, मेरे साथ हो रहा है आतंकियों जैसा व्यवहार

Comments
English summary
yogi govt transfer 12 ips officer including rampur sp santosh kumar mishra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X