लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ग्राम प्रधान का काम क्या होता है? जानिए गांव के विकास के लिए हर साल कितना म‍िलता है फंड?

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। 15 मार्च को फाइनल आरक्षण सूची जारी की जाएगी। संभावना है कि अप्रैल तक ग्राम प्रधान चुन लिया जाए। इसके बाद पांच साल के ल‍िए गांव उसी प्रधान के हवाले हो जाएगा, जिसे गांववाले चुनेंगे। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखि‍र ग्राम प्रधान का काम क्‍या होता है? गांव के व‍िकास के लिए प्रधान को हर साल क‍ितना फंड मि‍लता है?

ग्राम प्रधान का काम क्या होता है?

ग्राम प्रधान का काम क्या होता है?

ग्राम प्रधान का मुख्‍य कार्य गांव का विकास करना होता है। इसमें सड़कों का निर्माण, नाली की व्‍यवस्‍था। ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थान, जैसे मंदिर, मस्जिद आदि स्थानों पर लाइट की व्यवस्था। पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था और किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए सरकारी ट्यूबवेल की व्यवस्था।

कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण

कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण

नालियों की साफ-सफाई का काम। पंचायत में अलग-अलग धर्म और समुदाय के लोगों के लिए अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए जगह और कब्रिस्तान की देख-रेख का काम। ग्राम प्रधान को ही कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण भी कराना होता है।

एक से लेकर 8वीं कक्षा तक बच्चों की शिक्षा की न‍िशुल्‍क व्यवस्था करना

एक से लेकर 8वीं कक्षा तक बच्चों की शिक्षा की न‍िशुल्‍क व्यवस्था करना

प्रधान की ही जिम्‍मेदारी होती है कि वह ग्राम पंचायत में जन्‍म, मृत्‍यु और विवाह आदि का रि‍कॉर्ड रखे। इस रिकॉर्ड से जनगणना जैसे कामों में मदद म‍िलती है। शिक्षा के अधिकार के तहत एक से लेकर 8वीं कक्षा तक बच्चों की शिक्षा की न‍िशुल्‍क व्यवस्था करना। बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाना।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गांवों में लागू कराना

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गांवों में लागू कराना

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कामकाज को देखना। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर ग्राम पंचायत स्तर पर बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी होती है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गांवों में लागू कराना भी ग्राम प्रधान का काम है।

गांव के विकास के लिए हर साल कितना म‍िलता है फंड?

गांव के विकास के लिए हर साल कितना म‍िलता है फंड?

गांव के व‍िकास के लिए एक समान बजट नहीं म‍िलता है, बल्‍कि क्षेत्रफल और आबादी के ह‍िसाब से बजट तय क‍िया जाता है। कम क्षेत्रफल और कम आबादी वाले गांव को बजट भी कम म‍िलता है। जानकार बताते हैं कि कम आबादी वाले छोटे गांवों को दो से तीन लाख का बजट एक साल में पास होता है, यह पांच लाख तक हो सकता है। वहीं, ज्‍यादा आबादी वाले बड़े गांवों को हर साल 10 से 15 लाख तक का बजट पास हो सकता है।

यूपी पंचायत चुनाव 2021: उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए इन डॉक्युमेंट्स की पड़गी जरूरत, जाने नियमयूपी पंचायत चुनाव 2021: उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए इन डॉक्युमेंट्स की पड़गी जरूरत, जाने नियम

Comments
English summary
uttar pradesh panchayat election know duties of gram pradhan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X