लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी पुलिस ने 'यूपीकॉप' ऐप किया लॉन्च, घर बैठे आपको मिलेगी ये मदद

Google Oneindia News

Lucknow News,(लखनऊ)। यूपी पुलिस ने आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अनोखा कदम उठाया है। पुलिस की तरफ से आमजन को घर बैठे एफआईआर करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए प्रशासन ने 'यूपीकॉप' नाम का एक ऐप भी लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए अब आपकी सारी समस्याओं का समाधान होने की बात कही जा रही है। बता दें यूपी पुलिस ने जनता की सेवा (public service) के लिए इस ऐप को लॉन्च कर दिया है, जिसे आप अपने प्ले-स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी पुलिस ने यूपीकॉप ऐप किया लॉन्च, घर बैठे आपको मिलेगी ये मदद

इन मामलों में करेगा मदद

जानकारी के मुताबिक इसके माध्यम से एफआईआर जिसमें कोई नामजद न हो उसे दर्ज कराया जा सकेगा। साथ ही अगर आपका कोई सामान या दस्तावेज गुम हो जाता है तो आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद इसकी एक सर्टिफाइड कॉपी आपके ई-मेल पर आएगी। जिसके अंतर्गत लोगों के लिए पुलिस से संबंधित हर तरह की मदद के विकल्प होंगे। साथ ही नौकरों का सत्यापन कराने के लिए आवेदन, चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, कर्मचारियों का सत्यापन, धरना प्रदर्शन, फिल्म शूटिंग की अनुमति आदि तरह की सहायता इस ऐप के माध्यम से मिलेगी।

यूपी पुलिस ने यूपीकॉप ऐप किया लॉन्च, घर बैठे आपको मिलेगी ये मदद

वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सुविधा

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, दुर्व्यवहार की शिकायत, लापता, लावारिस लाश, चोरी, इनामी अपराधी, साथ ही गिरफ्तार व्यक्तियों की जानकारी भी इस ऐप पर उपलब्ध होगी। बता दें इस ऐप के माध्यम से साइबर क्राइम संबंधित जानकारी भी मिलेगी। इसी के साथ इसमें एक विकल्प साइबर अवेयरनेस का भी होगा।

एटीएम संबंधित भी होंगी जानकारी

एटीएम कार्ड से होने वाले फ्रॉड, फर्जी फोन कॉल, वन टाइम पासवर्ड से होने वाले फ्रॉड से बचने की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही कार्ड पेमेंट करते समय जो सावधानी बरतनी चाहिए उसकी जानकारी भी इस पर उपलब्ध होगी। आरबीआई की गाइडलाइन के साथ सेफ डिजिटल बैंकिंग से जुड़ी भी कई जानकारी मौजूद होंगी।

ये भी पढ़ें:- कन्नौज: सपा नेता के कोल्ड स्टोरेज में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया जामये भी पढ़ें:- कन्नौज: सपा नेता के कोल्ड स्टोरेज में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया जाम

Comments
English summary
up police launch upcop app in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X