लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खुशखबरी: यूपी में जल्दी शुरू होगी 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती, सीएम ने किया ऐलान

Google Oneindia News

Lucknow News, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये ऐलान किया है कि मार्च तक 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगा। साथ ही इस भर्ती की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू होगी। आपको बता दें कि इस भर्ती में 20 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।

Recruitment of 50 thousand policemen will start soon in UP

गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित रोजगार मेले एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए युवा पूरी मेहनत से तैयारी करें। पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं को भी शामिल किया जायेगा। इसके अतिरिक्त गोरखपुर, बदायूं एवं लखनऊ में महिला पी.ए.सी. की बटालियन बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में जो भी व्यक्ति धांधली करेगा, उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई होगी। सारी संपत्ति जब्त की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 1.30 लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। साथ ही कहा कि 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पहले से चल रही है। पारदर्शी प्रक्रिया से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। हमारा दृष्टिकोण ही उसे छोटा या बड़ा बनाता है। सेवा का भाव हर शख्स के अंदर मौजूद रहना चाहिए। अब जिस काम में भी लगे है, पूरी तन्मयता और ईमानदारी से उसे करे। निश्चित तौर पर ही आप सफलता की बुलंदियों को छू लेंगे।

Comments
English summary
Recruitment of 50 thousand policemen will start soon in UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X