कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : कोटा में मां-बेटी की हत्या कर शोक मनाने आया हत्यारा, चेहरे ने यूं किया उसका पर्दाफाश

Google Oneindia News


Kota News, कोटा। राजस्थान के कोटा के भीमगंजमंडी थाना इलाके के बहुचर्चित मां-बेटी हत्याकांड का पुलिस ने महज 96 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। इस डबल मर्डर को ज्वैलर राजेन्द्र विजय के पुराने नौकर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। दोनों की हत्या करने के बाद वे घर से 37 लाख रुपए व 15 किलो जेवरात लेकर भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Kota mother daughter murder accused arrested

कोटा रेंज के आईजी विपिन पाण्डे ने बताया कि गुरुवार को घटना के समय ज्वैलर राजेन्द्र विजय अपनी दुकान पर थे और उनके पिता चांदमल अपने नित्य दिनचर्या के अनुसार मंदिर गए हुए थे। रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित घर पर राजेन्द्र की पत्नी गायत्री व बेटी पलक ही थी। गांव तीरथ निवासी मस्तराम पहले इनके यहां नौकर था। इसलिए घर के बारे में उसे सारी जानकारी थी।

सेठजी के बारे में पूछा और कर दिया हमला

सेठजी के बारे में पूछा और कर दिया हमला

आरोपी मस्तराम अपने दोस्त लोकेश के साथ राजेन्द्र के घर आया। गायत्री से सेठजी के बारे में पूछा और तभी उसने सरिए से गायत्री के सिर में वार कर दिया। इसके बाद कमरे में से बेटी पलक शोर शराई बा सुनकर बाहर आतो दोनों आरोपियों ने उस पर भी ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे मां-बेटी की वहीं पर मौत हो गई। इसके बाद मस्तराम व लोकेश उनके घर से अलमारी में रखे करीब 37 लाख रुपए नकदी और 15 किलो जेवरात लूटकर ले गए। दोनों बदमाश इतने शातिर थे कि घर से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ले गए थे ताकि पुलिस को वारदात से सं​बंधित फुटेज ना मिले।

हत्या करके जयपुर घूमने निकले

हत्या करके जयपुर घूमने निकले

मस्तराम व लोकेश ने रुपयों से भरा बैग घर पर छुपाया और फिर जयपुर घूमने निकल गए। इधर, कोटा पुलिस ने 3 आईपीएस, 5 आरपीएस दर्जनों पुलिसकर्मियों की दस टीम गठित कर मामले की खुलासे में जुटी रही। 150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। वारदात स्थल के आस-पास के तीन सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड खंगाला गया।

हाव-भाव से शक होने पर की पूछताछ

हाव-भाव से शक होने पर की पूछताछ

मस्तराम इतना शा​तिर था कि उसने पुलिस को गुमराह करने का खूब प्रयास किया और उसके प्रयास ने ही उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मस्तराम वारदात के बाद शोक मनाने के लिए राजेन्द्र के घर भी आया ताकि पुलिस को उस पर शक नहीं हो, मगर उसके हाव-भाव देख पुलिस को उस पर शक हो गया। उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। शुरुआत में तो वह झूठ बोलता रहा, मगर सख्ती बरती तो सच उगल दिया और पूरी वारदात को सिलसिलेवार बयां कर दिया।

Comments
English summary
Kota mother daughter murder accused arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X