Jodhpur Video : मेहरानगढ़ दुर्ग से उतर रहा रोड रोलर ब्रेक फेल होने से हुआ बेकाबू, मंदिर आया चपेट में
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग की ढलान से उतर रहे रोड रोलर के ब्रेक फेल होने के कारण रोड रोलर मंदिर से जा टकराया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त मंदिर में श्रद्धालु नहीं होने की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

मंदिर की मैन गेट के साथ दीवार भी टूट गई
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सवेरे 8:00 बजे का वक्त था जब वह मन्दिर से पूजा करके कुछ देर बाद बाहर निकल ही रहे थे। कि इतने में मेहरानगढ़ दुर्ग की तलेटी से नीचे उतर रहे रोड रोलर मंदिर के प्रवेश द्वार से आकर टकराया गया , जिससे रोड रोलर के दो टुकड़े भी हो गए। वहीं, मंदिर की मैन गेट के साथ दीवार भी टूट गई। हादसे के वक्त मंदिर में पुजारी के अलावा कोई नहीं था।

कई श्रद्धालु चोटिल भी हो सकते थे
बता दें कि यह मंदिर सुबह के वक्त श्रद्धालुओं से भरा रहता है, लेकिन पूजा खत्म होने के आधे घंटे पश्चात यह रोड रोलर आकर मंदिर से टकराया। अगर पहले आकर टकराता तो कई श्रद्धालु चोटिल भी हो सकते थे। वहीं, रोड रोलर टकराने के बाद मेहरानगढ़ दुर्ग की तरफ जाने वाली रोड पर बड़ा जाम लग गया।जिसकी वजह से कई टूरिस्ट जाम में अटके रहे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त रोड रोलर को मौके से क्रेन की मदद से हटवाया रास्ता खुलवाया।

मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी पर ढलान अधिक
रोड रोलर ड्राइवर का कहना है कि वह मेहरानगढ़ की तलहटी से उतर रहा था। मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी पर ढलान अधिक होने के कारण रोलर की स्पीड बढ़ गई थी। साथ ही रोलर अनियंत्रित होने लगा तो ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगा।

मंदिर की तरफ घुमाना उचित समझा
तब ड्राइवर को पता लगा कि रोलर के ब्रेक फेल हो चुके हैं तो उसने मंदिर की तरफ घुमाना उचित समझा, क्योंकि मंदिर के दूसरी साइड में बहुत बड़ी खाई है और उस खाई के नीचे बहुत से मकान बने हुए हैं। अगर रोड रोलर उस खाई की तरफ गिरता तो कई मकान क्षतिग्रस्त हो सकते थे। रोड रोलर के ड्राइवर की इस चतुराई को लोगों ने भी सराहना की। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी।