जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Divya Maderna VS Hanuman Beniwal : दिव्या की शादी व बच्चों पर बेनीवाल ने क्या कहा जो समर्थक भड़क गए?

Google Oneindia News

जोधपुर, 26 जून। राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी (RLP) संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व जोधपुर जिले के ओसियां से ​कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के बीच पिछले कई दिन से चल रही अदावत में बयानबाजी तेज हो गई है। दोनों एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चलाने का मौका नहीं चूक रहे। ताजा घटनाक्रम में हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा को शादी की नसीहत दे डाली, जिस पर दिव्या मदेरणा समर्थक भड़क गए और हनुमान बेनीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

जोधपुर के बावड़ी में हनुमान बेनीवाल की सभा

जोधपुर के बावड़ी में हनुमान बेनीवाल की सभा

दरअसल, शुक्रवार रात को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जोधपुर जिले के बावड़ी में थे। यहां पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 'दिव्या को विकास की चिंता छोड़कर शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि शादी से दिमाग सही रहता है। उम्र ज्यादा होने से बच्चे भी सही पैदा नहीं होते हैं, मुझे भी शादी में बुलाना आशीर्वाद देने आऊंगा'

 हनुमान बेनीवाल ने दिव्या के बारे में ये कहा?

हनुमान बेनीवाल ने दिव्या के बारे में ये कहा?

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को लेकर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल द्वारा दिए गए बयान का जोधपुर के ओसियां में विरोध किया जा रहा है। शनिवार दोपहर को दिव्या के समर्थकों ने हनुमान बेनीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। वहीं, इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने भी सफाई दी है। बेनीवाल ने कहा कि 'मैंने कोई गलत बात तो कही नहीं। इतना ही कहा था कि शादी की उम्र निकल जाएगी। ऐसे में समय पर शादी कर लेनी चाहिये। सभी लोग शादी करते हैं। इसमें क्या गलत कह दिया।'

खींवसर में दिव्या मदेरणा ने ये बोला

खींवसर में दिव्या मदेरणा ने ये बोला

बीते माह दिव्या मदेरणा ने भी हनुमान बेनीवाल पर कटाक्ष किया था। बेनीवाल के गढ़ नागौर के खींवसर में विधायक दिव्य मदेरणा ने कहा था कि 'नागौर वेंटीलेटर पर सांसें ले रहा है और अब ऑपरेशन की पारी है। ऑपरेशन का आगाज कर दिया है, जरूर सफलता मिलेगी। खीवसर में विकास की राजनीति नहीं वोटों की राजनीति है। क्षेत्र की जनता विकास की राह देख रही है, लेकिन पिछले 15 सालों से विकास के नाम एक पत्थर भी नहीं लगा है। पिछली बार राजनीति टेंपरेचर मापा था। टेंपरेचर मापने पर ये मालूम हुआ कि बीमारी जबरदस्त है अब इसका ऑपरेशन करने आई हूं।'

दिव्या मदेरणा की जीवनी

दिव्या मदेरणा की जीवनी

दिव्या मदेरणा राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे दिग्गज कांग्रेस नेता महीपाल मदेरणा की बेटी हैं। ये अपने परिवार से राजनीति में तीसरी पीढी हैं। वर्ष 2018 से जोधपुर जिले की ओसियां सीट से विधायक हैं। दिव्या मदेरणा का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को हुआ। इनकी मां का नाम लीला मदेरणा है। दिव्या मदेरणा के पिता महिपाल मदेरणा 2013 में भंवरी देवी हत्याकांड मामले में आरोपी साबित होने के बाद जेल में रहे। साल 2021 जमानत मिलने के कुछ समय बाद उनका निधन हो गया। दिव्या के एक बहन है।

हनुमान बेनीवाल की जीवनी

हनुमान बेनीवाल की जीवनी

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का जन्म 2 मार्च 1972 को नागौर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बरणगांव में रामदेव व मोहनदेवी के घर हुआ। एलएलबी तक शिक्षित हनुमान बेनीवाल की शादी कनिका बेनीवाल से हुई है। इनके एक बेटा आशुतोष व बेटी दीया है।

हनुमान बेनीवाल ने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रख लिया था। राजस्थान कॉलेज, विधि महाविद्यालय और राजस्थान विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। 2003 में नागौर जिले की मुंडवा विधानसभा सीट से निर्दलीय के रूप में भाग्य आजमाया, मगर चुनाव हार गए। इसके बाद 2008, 2013 और 2018 में खींवसर विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक बनाई।

IAS SohanLal की सक्सेस स्टोरी : मां अभी भी कर रहीं मनरेगा में मजदूरी, पिता भर रहे ₹ 20 लाख का ब्याजIAS SohanLal की सक्सेस स्टोरी : मां अभी भी कर रहीं मनरेगा में मजदूरी, पिता भर रहे ₹ 20 लाख का ब्याज

Comments
English summary
osian mla Divya Maderna VS nagaur mp Hanuman Beniwal in Rajasthan Politics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X