जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Dimple Singh Bhati : कौन हैं Republic Day Parade को लीड करनी वाली ले. डिम्‍पल सिंह भाटी? बड़ी बहन कैप्‍टन

Republic Day 2023 Prade : गणतंत्र दिवस के मौके 2023 के मौके पर राजपथ पर परेड को लीड करने वाली लेफ्टिनेंट डिम्‍पल सिंह भाटी (Dimple Singh Bhati) राजस्‍थान के जोधपुर के गांव अणवाना की रहने वाली हैं।

Google Oneindia News
Dimple Singh Bhati Republic Day 2023

Dimple Singh Bhati Republic Day 2023 Prade : 26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाएगा। हर बार की तरह नई दिल्‍ली में राजपथ पर भव्‍य परेड होगी, जिसमें भारत की सैन्‍य शक्ति व सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिलेगी। भारतीय सेना के जवान राजपथ पर पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाएंगे। इनमें राजस्‍थान की बेटी लेफ्टिनेंट डिम्‍पल सिंह भाटी भी होंगी, जो इतिहास रचेगी।

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2023

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2023

दरअसल, डिम्‍पल सिंह भाटी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2023 में सिग्नल रेजिमेंट के जवानों की परेड को लीड करने का अवसर मिला है। संभवतया यह पहली बार हो रहा है कि राजस्‍थान के जोधपुर के एक छोटे गांव अणवाना की कोई बेटी जवानों की बाइक परेड को लीड करेगी।

Recommended Video

Republic Day Parade 2023: फुल ड्रेस रिहर्सल आज, दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद | वनइंडिया हिंदी
 डिम्‍पल सिंह भाटी के पिता का इंटरव्‍यू

डिम्‍पल सिंह भाटी के पिता का इंटरव्‍यू

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में लेफ्टिनेंट डिम्‍पल सिंह भाटी के पिता भगवान सिंह भाटी ने कहा कि उन्‍हें बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है। गणतंत्र दिवस 2023 की सुबह मेरी लिए उस वक्‍त सबसे यादगार होगी जब नई दिल्‍ली में राजपथ परेड में बेटी डिम्‍पल बाइक दल को लीड करती नजर आएगी।

 कौन हैं लेफ्टिनेंट डिम्‍पल सिंह भाटी?

कौन हैं लेफ्टिनेंट डिम्‍पल सिंह भाटी?

बता दें कि डिम्‍पल सिंह भाटी का जन्‍म 26 नवम्‍बर 1997 को राजस्‍थान के जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के गांव अणवाना में हुआ। यह गांव जोधपुर जिला मुख्‍यालय से 40 किलोमीटर दूर नागौर रोड पर स्थित है। 20 नवम्‍बर 2021 को डिम्‍पल सिंह भाटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी। वर्तमान में जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा में पोस्‍टेड हैं। डिम्‍पल ने जोधपुर के जीत कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेककी डिग्री हासिल की।

 ले. डिम्‍पल सिंह भाटी का परिवार

ले. डिम्‍पल सिंह भाटी का परिवार

Lieutenant Dimple Singh Bhati के पिता भगवान सिंह भाटी राजस्‍थान मरुधरा ग्रामीण बैंक पाली से अंकेक्षण शाखा के वरिष्‍ठ प्रबंधक पद से रिटायर हो चुके हैं। डिम्‍पल भाटी की मां गेंद कंवर हाउसवाइफ हैं। इनका छोटा भाई ध्रुव प्रताप सिंह भाटी बीटेक करने के बाद देहरादून से एसएसबी की तैयारी कर रहा है।

 बड़ी बहन दिव्‍या सिंह भाटी हैं कैप्‍टन

बड़ी बहन दिव्‍या सिंह भाटी हैं कैप्‍टन

गणतंत्र दिवस परेड 2023 को लीड करके इतिहास रचने वाली डिम्‍पल सिंह भाटी की बड़ी बहन दिव्‍या सिंह भाटी भारतीय सेना में कैप्‍टन पद पर कार्यरत हैं। दिव्‍या 7 मार्च 2019 को कैप्‍टन बनी थीं। वर्तमान में भारतीय सेना की लीगल ब्रांच में उधमपुर में पोस्‍टेड हैं। दिव्‍या ने जयपुर से एलएलबी की थी। 6 फरवरी 2022 को दिव्‍या की शादी भारतीय सेना में मेजर अरमान सिंह शेखावत से हुई है, जो राजस्‍थान के झुंझुनूं जिले के गांव धमोरा के रहने वाले हैं।

पासिंग आउट परेड में हासिल किया था सिल्‍वर मेडल

पासिंग आउट परेड में हासिल किया था सिल्‍वर मेडल

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने के बाद डिम्‍पल सिंह भाटी ने चेन्‍नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में 11 माह का कड़ा प्रशिक्षण लिया था। ओटीए पासिंग आउट परेड 2021 में डिम्‍पल ने रजत पदक जीता था। मतलब किउन्‍होंने बैच के 180 महिला व पुरुषों में दूसरा स्‍थान हासिल किया था।

राजपूत सगी बहनों का कमाल, भारतीय सेना में दिव्या भाटी बनीं ​कैप्टन तो डिम्पल भाटी लेफ्टिनेंटराजपूत सगी बहनों का कमाल, भारतीय सेना में दिव्या भाटी बनीं ​कैप्टन तो डिम्पल भाटी लेफ्टिनेंट

Comments
English summary
Dimple Singh Bhati will lead Republic Day 2023 parade on Rajpath she Belong to jodhpur rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X